Commercial Vehicle Sales August 2024: टॉप सेलिंग कॉमर्शियल व्हीकल की लिस्ट में टाटा और महिंद्रा का दबदबा, जानिए पूरी लिस्ट
कॉमर्शियल गाड़ियों की सेल की रिपोर्ट सामने आ चुकी है जिसमे इस इस महीने पहले नंबर पर टाटा है. Tata ने इस महीने 24,817 यूनिट कॉमर्शियल गाड़ियों को बेचा है. आइये 5 सबसे ज्यादा कॉमर्शियल गाड़ियों को बेचने वाली कंपनियों (Commercial Vehicle Sales August 2024) के बारे में जानतें हैं.
Commercial Vehicle Sales August 2024: किसी भी व्यबसाय में कॉमर्शियल गाड़ियों का बहुत ही बड़ा योगदान होता है. बड़ी कंपनियों से लेकर छोटी-छोटी दुकानों में बड़े वाहनों से लेकर छोटे-छोटे लोडर ऑटो का भी काफी इस्तेमाल होता है. बिना कॉमर्शियल गाड़ियों की मदद के आज किसी भी देश में कोई भी व्यवसाय नही किया जा सकता. लेकिन भारत मे कॉमर्शियल व्हीकल के योगदान की आज कोई भी बात नही करता. चलिए आज हम अगस्त के महीने में 5 सबसे ज्यादा कॉमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicle Sales) को बेचने बाली कंपनियों के बारे में जान लेतें हैं.
Commercial Vehicle Sales list
Tata Motors
Commercial Vehicle Sales की लिस्ट में सबसे ज्यादा कॉमर्शियल वाहनों की सेल टाटा ने किया है और इस लिस्ट में यह कंपनी पहले नंबर पर हैं. टाटा ने अगस्त के महीने में 24,817 यूनिट कॉमर्शियल गाड़ियों को बेचा है. पिछले साल अगस्त 2023 की बात करें तो 28,198 यूनिट की सेल हुई थी.
Mahindra & Mahindra
कॉमर्शियल वाहनों की लिस्ट में सेल के मामले में महिंद्रा दूसरे नंबर पर है. महिंद्रा ने अगस्त (Commercial Vehicle Sales August 2024) के महीने 18,466 कॉमर्शियल गाड़ियों को बेचा है. पिछले साल अगस्त 2023 में इस कंपनी ने 19,216 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की थी.
ASHOK LEYLAND LTD
टाटा और महिंद्रा के बाद सबसे ज्यादा कॉमर्शियल गाड़ियों को बेचने बाली कंपनी अशोक लीलैंड है जिसने अगस्त के महीने 11,955 यूनिट कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री की है. पिछले साल इस कंपनी ने 12,136 यूनिट गाड़ियों की सेल की थी.
ALSO READ: katrina kaif’s new car: कैटरीना कैफ ने खरीदी 3 करोड़ की शानदार एसयूवी, जानें डिटेल
VE COMMERCIAL VEHICLES LTD
वीई कॉमर्शियल व्हीकल ने अगस्त 2024 में 6,173 यूनिट कॉमर्शियल गाड़ियों की सेल की है. पिछले साल ( August 2023) की बात करें तो इस कंपनी ने 5,717 यूनिट की बिक्री की थी.
MARUTI SUZUKI INDIA LTD
आज भारत मे फोर व्हीलर के मार्केट में मारुति सुजुकी का एक तरफा राज है लेकिन वही कॉमर्शियल वाहनों की लिस्ट में ये कंपनी 5th नंबर पर है. Commercial Vehicle Sales August 2024 की बात करें तो मारुति ने इस महीने 3,441 यूनिट कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री की है. पिछले साल अगस्त 2023 की बात की जाए तो इस कंपनी ने 3,277 यूनिट कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री की थी.
ALSO READ: Mahindra Bolero Pickup Extralong: महिंद्रा की इस गाड़ी से लोग कमातें हैं 45 हजार महीना, जानें डिटेल
2 Comments