Business News

Three Wheeler Sales August 2024: भारत के तीन पहिया मार्केट में बजाज का दबदबा, दूसरा कोई आसपास भी नही

भारत मे हर महीने आज हर कोई जानना चाहता की किस महीने कितनी बाइकों और कारों की बिक्री हुई लेकिन आज हम तीन पहिया की बिक्री के बारे में बात करेंगे. आइये सबसे ज्यादा तीन पहिया बेचने बाली ( Three Wheeler Sales August 2024) कंपनियों के बारे में जानतें हैं.

Three Wheeler Sales August 2024: भारत का दो पहिया मार्केट दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है और अब धीरे धीरे देश मे तीन पहिया की भी डिमांड बढ़ती हुई नजर आ रही है. जब से भारत मे तीन पहिया इलेक्ट्रिक में आने लगे तब से इनकी सेल्स में काफी उछाल देखने को मिला.

भारत तीन पहिया का इस्तेमाल सिर्फ पैसे कमाने के उद्देश्य से होता है. अगर आप जानना चाहतें हैं की अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा तीन पहियों (Three Wheeler Sales August 2024) को बेचने बाली कंपनियों के बारे में, तो हम यह जानकारी इस खबर के माध्यम से देने जा रहे हैं.

Three Wheeler Sales List 

BAJAJ AUTO LTD

तीन पहिया (Three Wheeler) बाजार में आज देश मे सिर्फ बजाज का एक तरफा राज है क्योंकि इस कंपनी ने अगस्त 2024 में 37,760 तीन पहियों की सेल की है.  वहीं पिछले साल अगस्त 2023 में 36,328 यूनिट की सेल हुई थी.

ALSO READ: Commercial Vehicle Sales August 2024: टॉप सेलिंग कॉमर्शियल व्हीकल की लिस्ट में टाटा और महिंद्रा का दबदबा, जानिए पूरी लिस्ट

PIAGGIO VEHICLES

Three Wheeler Sales August 2024 में बजाज के बाद Piaggio का स्थान है. तीन पहिया निर्माताओं में इस कंपनी ने इस महीने 7,378 यूनिट थ्री व्हीलर की सेल की है. वहीं पिछले साल इस कंपनी की 8,348 यूनिट की सेल हुई थी.

Mahindra & Mahindra Limited

अगस्त के महीने में तीन पहियों के मार्केट में महिंद्रा का तीसरा स्थान है.  इस कंपनी ने अगस्त 2024 में 5,740 यूनिट तीन पहियों की सेल की है. वहीं पिछले साल अगस्त 2023 में इस कंपनी ने 6,130 यूनिट की सेल की थी. पिछले साल के मुकाबले Three Wheeler Market में महिंद्रा की ग्रोथ में कमी देखने को मिली है.

ALSO READ: Discount offers from car companies: फेस्टिव सीजन में कारों की कीमतों में भारी गिरावट, इस गाड़ी में मिल रहा 17 लाख का डिस्काउंट

YC Electrice Vehicle

तीन पहिया बाजार में वाइसी इलेक्ट्रिक ने 3,794 यूनिट थ्री व्हीलर को सेल करके टॉप सेल्लिंग थ्री व्हीलर की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई है. पिछले साल इस कंपनी ने 3,987 यूनिट की सेल की थी.

SAERA Electric

Three Wheeler Sales August 2024 की लिस्ट में यह कंपनी 5th नंबर पर है. इस कंपनी ने अगस्त में 2,806 यूनिट तीन पहियों को बेचा है जबकि पिछले साल 2,856 यूनिट की सेल देखी गई थी.

ALSO READ: Volkswagen Discount Offer: वॉक्सवैगन अपनी गाड़ियों में दे रही तगड़ा डिस्काउंट, जल्द करें वरना छूट जाएगा मौका

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!