Discount offers from car companies: फेस्टिव सीजन में कारों की कीमतों में भारी गिरावट, इस गाड़ी में मिल रहा 17 लाख का डिस्काउंट
जिस हिसाब से कार बाजार का हाल दिख रहा है उससे तो यही अंदाजा लग रहा है कि कारों की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिल सकती हैं. आइये बिस्तार से सभी कार कंपनियों के छूट (Discount offers from car companies) के बारे मे जान लेते हैं.

Discount Offers From Car Companies: जिस हिसाब से भारतीय कार बाजार का हिसाब किताब चल रहा है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि कारों की कीमतों में और भी कमी देखी जा सकती है. आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीब 7.3 लाख गाड़ियां बनकर तैयार है लेकिन उनकी सेल पहले की तरह नही हो रही साथ ही हर कंपनियों का कोई न कोई मॉडल का नया जेनरेशन भी आने की तैयारी में है और कंपनी अपने पुराने स्टॉक को खत्म करने में लगी है.
लेकिन गाड़ियों के स्टॉक की संख्या धीरे धीरे बढ़ ही रही हैं. आज हर कार कंपनियां अपनी लगभग सभी गाड़ियों में तगड़ा डिस्काउंट ऑफर (Car Discount Offers) कर रही है उसकी सबसे बड़ी वजह 7.3 लाख गाड़ियों का यार्ड में खड़ा होना. कुछ जानकारों का कहना है कि यह संख्या धीरे धीरे बढ़ती ही जा रही है और उम्मीद है कि कंपनियों का डिस्काउंट ऑफर और भी बढ़ रहा है. आज भारतीय कार बाजार की कई बढ़ी दिग्गज कंपनियां भी तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. आइये जानतें हैं कि कौन सी कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही हैं.
ALSO READ: katrina kaif’s new car: कैटरीना कैफ ने खरीदी 3 करोड़ की शानदार एसयूवी, जानें डिटेल
Toyota Discount Offer
Discount Offers From Car Companies की लिस्ट की पहली कार कंपनी TOYOTA का भी हाल सभी कंपनियों की तरह है. टोयोटा अपनी गाड़ियों में 13 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. Toyota Hilux में 13 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इतने डिस्काउंट में तो हर कोई एक बढ़िया कार भी खरीद सकता है. इसके अलावा Toyota Fortuner Legender में 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा टोयोटा की भारत मे एक प्रीमियम सेडान कार (Camry) है, जिसमे 9 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
MG Motors Discount Offer
एमजी मोटर्स अपनी ग्लोस्टर के नए जेनरेशन को लाने की तैयारी कर रहा है लेकिन अभी उनके पास शायद पुराने ग्लोस्टर का ही काफी स्टॉक पड़ा है. आपको बता दें कि MG Motors अपनी ग्लोस्टर में 6 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके अलावा एमजी हेक्टर में 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.
ALSO READ: Mahindra Bolero Pickup Extralong: महिंद्रा की इस गाड़ी से लोग कमातें हैं 45 हजार महीना, जानें डिटेल
Jeep India Discount Offer
कंपनियों के डिस्काउंट ऑफर की लिस्ट में जीप भी तगड़ा छूट दे रहा है. Jeep Grand Cherokee जो कि एक प्रीमियम एसयूवी है. इस गाड़ी में 17 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Maruti Suzuki Discount Offer
भारत की सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने बाली कंपनी मारुति भी अपनी ग्रैंड विटारा के हाइब्रिड मॉडल में 1.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके अलावा जिम्नी के टॉप मॉडल में 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है.
ALSO READ: Hyundai Creta Knight Edition: हुंडई ने लांच किया क्रेटा नाइट एडिशन, कीमत मात्र 14.50 लाख से शुरू
इसके अलावा महिंद्रा, टाटा (Discount Offers From Car Companies) और भी कई कंपनियां हैं, जो अपनी गाड़ियों में कुछ न कुछ डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
NOTE: बताए गये सभी Car Discount Offers के बारे में डिटेल से जानने के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप में जाकर पता कर सकतें हैं इसके अलावा बताए गये डिस्काउंट ऑफर में एक्सचेंजे बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट , कैश डिस्काउंट जैसे सभी डिस्काउंट ऑफर शामिल है.
2 Comments