Bikes Sales August 2024: अगस्त के महीने में इन मोटरसाइकिल कंपनियों का एक तरफा राज, जानें डिटेल
अगस्त के महीने में Fada की रिपोर्ट्स के अनुसार पहले नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प और दूसरे नंबर पर हौंडा ने अपनी जगह बना ली है. आइये डिटेल से 5 सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल (Bikes Sales August 2024) बेचने बाली कंपनियों के बारे में जानतें हैं.
Bikes Sales August 2024: अगस्त के महीने में सभी दोपहिया निर्माताओं की टोटल बाइक्स की सेल्स का डेटा सामने आ चुका है जिसमे हौंडा की पिछले साल के मुकाबले सबसे ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है. हौंडा ने पिछले साल अगस्त 2023 में कुल 3,11,026 बाइक्स को बेचा था.
लेकिन अगस्त 2024 में Honda की कुल सेल 3,52,605 यूनिट की हुई है. Bikes Sales August 2024 में आज हम 5 कंपनियों के सेल्स के बारे में जानेंगें. आइये जानतें हैं की 5 कौन कौन सी दोपहिया निर्माता कपनियां हैं, जिन्होंने अगस्त 2024 में सबसे ज्यादा बाइकों को बेचा है.
Bikes Sales August 2024 List
Hero Motocorp LTD
भारतीय टू व्हीलर मार्केट में हमेशा से हीरो का एक तरफा राज रहा है. लेकिन अब धीरे धीरे हौंडा की सेल्स में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है और ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि कुछ ही महीनों में Honda हीरो को सेल्स के मामले में पीछे कर सकता है. हीरो मोटोकॉर्प की अगस्त 2024 में 3,58,616 यूनिट की सेल्स हुई है.
ALSO READ: Three Wheeler Sales August 2024: भारत के तीन पहिया मार्केट में बजाज का दबदबा, दूसरा कोई आसपास भी नही
Honda
Bikes Sales August 2024 मे पिछले साल अगस्त 2023 की बात करें तो हौंडा ने 3,11,026 यूनिट गाड़ियों को बेचा था लेकिन इस साल हौंडा ने काफी ग्रोथ के साथ 3,52,605 बाइकों को सेल किया है. Honda की इस ग्रोथ के बाद ऐसा लगता है कि कुछ ही महीनों में यह कंपनी होरो को भी पीछे कर सकती है.
TVS Motors
भारत की तीसरी सबसे ज्यादा दोपहिया बेचने बाली कंपनी टीवीएस ने अगस्त 2024 में 2,36,597 यूनिट बाइकों को सेल किया है. जबकि पिछले साल अगस्त 2023 में 2,25,576 यूनिट की सेल हुई थी.
Bajaj Auto Group
बजाज ने अगस्त 2024 में कुल 1,49,031 यूनिट बाइकों को सेल किया है. पिछले साल की बात की जाए तो इस कंपनी ने 1,48,516 यूनिट मोटरसाइकिल को बेचा था. सेल देखकर यही लगता है कि बजाज ने इस साल भी कोई खास ग्रोथ नही कर पाई.
Suzuki
भारत के दोपहिया बाजार में सुजुकी (Bikes Sales August 2024) ने अगस्त 2024 में 79,307 यूनिट बाइकों को सेल किया है. पिछले साल अगस्त 2023 की बात करें तो इस कंपनी ने 69,492 यूनिट बाइकों की बिक्री की थी.
ALSO READ: Jawa 42 FJ vs Royal Enfield Classic 350: इंजन फीचर्स अरे परफॉर्मेंस के मामले में जानिए कौन है दमदार
One Comment