Bolero B6 Finance Plan: Affordable SUV बोलेरों को मात्र 14 हजार की मासिक क़िस्त में लाएं घर, जानिए फाइनेंस प्लान
अगर सबसे Affordable SUV की बात किया जाए महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोलेरो का नाम सबसे पहले आता है. अगर आप इसे खरीदना चाहतें हैं तो आइये Bolero B6 Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं.

Bolero B6 Finance Plan: Affordable SUV महिंद्रा बोलेरो की बात की जाए तो घरेलू बाजार में Mahindra की इस एसयूवी को कई सालों से लगातार पसंद किया जा रहा है. जिसकी सबसे बड़ी वजह इस एसयूवी पर भरोसा है. आज भी भारतीय सड़कों में इसकी पहली जनरेशन को चलते हुए देखा जा सकता है.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस एसयूवी को काफी पसंद किया जाता है क्योंकि हर तरह की रास्तों के लिए इसे बेहतर माना जाता है. अगर आप भी इस एसयूवी को ख़रीदनें का प्लान बना रहें हैं तो आइये Mahindra Bolero B6 Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं.
Mahindra Bolero B6 Finance Plan
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की पॉपुलर एसयूवी बोलेरो को अगर आप ख़रीदना चाहतें हैं तो आइये इस एसयूवी के फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेतें हैं. लेकिन ध्यान रहे कि इस खबर में बताई गई जानकारी उन्ही लोगों के लिए है जिनके सारे कागजात सही हैं और उनकी सिबिल सही है.
ALSO READ: हौंडा लेकर आने बाली है All New Honda ZR-V Hybrid, क्रेटा जैसी गाड़ियों को मिलेगी टक्कर
Mahindra Bolero B6 की एक्सशोरूम और ऑनरोड कीमत
महिंद्रा Bolero B6 के एक्सशोरूम कीमत की बात करें तो 10 लाख रुपये है. अगर इस कीमत में गाड़ी की बीमा, आरटीओ और अन्य चार्ज को जोड़ दिया जाए तो दिल्ली में यह एसयूवी लगभग 11,31,967 रुपये की मिलती है. आइये अब Bolero B6 Fianance Plan के बारे में जान लेतें है.
ALSO READ: All New Kia Syros Price: कम कीमत और तगडे फ़ीचर्स के साथ किआ सिरोस देगी 3XO और NEXON को टक्कर
आइये Bolero B6 Finance Plan में डाउन-पेमेंट और मासिक क़िस्त जान लेतें हैं.
अगर आप महिंद्रा बोलेरो (mahindra bolero) को ख़रीदनें के लिए 2.50 लाख रुपये का डाउन-पेमेंट करतें हैं और बैंक आपको 9.7 फीसदी ब्याज की दर से इस एसयूवी को फाइनेंस करता है तो इस एसयूवी के लिए आपको 7 साल तक लगभग 14,551 रुपये की मासिक क़िस्त देनी होगी.
लेकिन वहीं अगर आप इस एसयूवी को 5 साल के लिए फाइनेंस (Bolero B6 Finance Plan) करातें हैं तो फिर आपको Bolero के लिए 18,653 रूपये की मसिक क़िस्त देनी होगी.
ALSO READ: Mahindra Bolero Neo Finance Plan: मात्र 12,744 रुपये की मासिक क़िस्त में घर लाएं Affordable SUV
Bolero B6 फाइनेंस प्लान में कितनी ब्याज देनी होगी
अगर आप 2.50 का डाउन-पेमेंट करतें हैं. तो एसयूवी के लिए आपको 8,81,967 रुपये बैंक से लोन लेना होगा. अगर आप बोलेरो को 7 साल के लिए फाइनेंस करातें हैं तो आपको 7 साल में बैंक को लगभग 12,22,284 रुपये देंगें.
अगर लिए गए लोन अमाउंट को जमा किये गए अमाउंट से घटाया जाए तो आपको लगभग 3.40 लाख रुपये व्याज के तौर पर देना होगा.
2 Comments