Mahindra Thar Discount Offer: नई थार के आते ही पुरानी में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानिए डिटेल
देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी थार रॉक्स के लांच के बाद अब पुरानी थार ( Mahindra Thar Discount Offer) में अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही है. पुरानी थार को खरीदने बालों के लिए इससे अच्छा मौका शायद दोबारा न मिले. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Mahindra Thar Discount Offer: देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अभी हाल ही में अपनी थार रॉक्स ( Thar Roxx) को लांच किया है. नई थार के लांच होने के बाद कंपनी अब अपनी पुरानी 3 डोर थार में डिस्काउंट ऑफर दे रही है. अगर आप महिंद्रा थार को खरीदने का प्लान बना रहे थे और अभी तक,
नहीं खरीदा है, तो यह आपके लिए काफी अच्छा मौका हो सकता है. क्योंकि इस समय यह गाड़ी खरीदने में आपको अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. जिसका आप आसानी से फायदा उठा सकते हैं. आइये जानते हैं कि महिंद्रा अपनी 3 डोर थार (3 Door Thar) में कितना डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
ALSO READ
- Hyundai Discount Offer: हुंडई की गाड़ियों में मिल रही 2 लाख की छूट, जानिए किसमे कितना मिल रहा डिस्काउंट
- Commercial Vehicle Sales August 2024: टॉप सेलिंग कॉमर्शियल व्हीकल की लिस्ट में टाटा और महिंद्रा का दबदबा, जानिए पूरी लिस्ट
- katrina kaif’s new car: कैटरीना कैफ ने खरीदी 3 करोड़ की शानदार एसयूवी, जानें डिटेल
भारत मे महिंद्रा की दूसरी पीढ़ी को 15 अगस्त 2020 में लांच किया था तब से लेकर आज तक इस गाड़ी को भारत मे काफी पसंद किया जाता है. आज भी इस ऑफ़रोडिंग एसयूवी को चाहने बालों की कमी नही है. ग्राहकों को इस गाड़ी को खरीदने के लिए काफी इंतजार भी करना पड़ता है.
क्यों कि थार में काफी वेटिंग पीरियड देखने को मिलता है. लेकिन अब सितंबर 2024 में महिंद्रा थार में कंपनी डिस्काउंट ऑफर (Mahindra Thar Discount Offer) दे रही है जिसके बाद इस गाड़ी को लेने बालों को काफी फायदा होने बाला है.
मिल रही थार मे बड़ी छूट (Mahindra Thar Discount Offer)
आइये जान लेतें है कि इस गाड़ी में मिल रहे डिस्काउंट के बाद आपके कितने रुपये बचने बाले हैं. थार सितंबर डिस्काउंट ऑफर (Thar september discount Offer) की बात करें तो, कंपनी द्वारा इस ऑफ़रोडिंग एसयूवी में 1.35 लाख रुपये से लेकर 1.75 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस गाड़ी की शुरआती कीमत 11.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 17.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इस डिस्काउंट ऑफर के बाद यह गाड़ी हर किसी के लिए काफी वैल्यू फ़ॉर मनी हो गई है.