Bharat Mobility 2025 कल से होगा शुरू, कई गाड़ियां होंगी शोकेस और Launch
घरेलू बाजार में हर साल की तरह इस साल भी Bharat Mobility 2025 होने जा रहा है जो 17 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा. जिसमे कई कारों के साथ-साथ बाइकें भी शोकेस की जाएंगी. आइये Auto Expo 2025 के बारे में डिटेल से जानतें हैं.

Bharat Mobility 2025: भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो 2025 का प्रारंभ कल 17 जनवरी से शुरू किया जाएगा जो की 22 जनवरी तक चलेगा. अगर आप यहां जानें का प्लान बना रहें हैं तो आपको काफी सारी नई बाइकें और कारों का नजारा,
यहां हर तरफ दिखेगा. क्योंकि इस ऑटो एक्सपो में 34 प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां हिस्सा लेगीं. आपको बता दें कि यह एक्सपो पिछले दर दशकों से ग्रेटर नोएडा में हुआ करता था लेकिन इस बार इसकी शुरुआत दिल्ली से शुरू होने जा रही है.
ALSO READ: New Honda CBR650 हुई लांच, तगड़ी पॉवर के साथ मिल रहे Advanced Features
Bharat Mobility 2025 में ये कंपनियां लेगी हिस्सा
ऑटो एक्सपो 2025 में हिस्सा लेने बाली कंपनियों की बात करें तो महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा, मारुति सुजुकी, किआ मोटर्स, हुंडई, JSW MG, BMW, Mercedes, TVS, Skoda, Volkswagen, Bajaj, Suzuki, Yamaha, Hero Motocorp, Yamaha के अलावा कई सारी कंपनियां हिस्सा लेंगी.
ALSO READ: Maruti Ertiga VXI CNG Finance Plan: 16 हजार क़िस्त में घर लाएं Affordable MPV मारुति एर्टिगा
PM Narendra Modi करेंगे Bharat Mobility 2025 का उद्घाटन
घरेलू बाजार में होने जा रहे ऑटो एक्सपो 2025 (Bharat Mobility2025) जो कि 17 जनवरी से शुरू होने जा रहा है और इस एक्सपो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा.