Innova Crysta, Fortuner, Hilux की बिक्री पर रोक, क्या अब नही मिल पाएंगी यह गाड़ियां,जानें क्या है कारण
Toyota ने इन तीनो गाड़ियों innova Crysta, fortuner और Hilux बिक्री में फिलहाल रोक लगा दी है इसकी वजह डीजल इंजन में कुछ खामी बताई गई
विस्तार
टोयोटा ने भारत में अपनी इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हिलक्स की बिक्री पर कुछ दिनों के लिए अस्थाई रोक लगा दी है, जिसकी वजह डीजल इंजनों में कुछ खामी या कहें डीजल इंजन के सर्टिफिकेशन की अनियमितताओं को पाया जाना. कंपनी ने यह निर्णय विशेष जांच समिति की एक रिपोर्ट के बाद लिया है. जॉंच के बाद सर्टिफिकेशन के लिए हॉर्सपावर आउटपुट टेस्टिंग के दौरान तीन डीजल इंजनों में संभावित अनियमितताएं पाई गईं. टोयोटा ने कहा कि टोयोटा इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन (TICO) को ऑटोमोबाइल के लिए इन डीजल इंजनों को डेवलप करने के लिए नियुक्त किया गया था.
टोयोटा ने क्या कहा?
वैश्विक प्रेस विज्ञप्ति में, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा कि सर्टिफिकेशन टेस्टिंग के दौरान, इंजनों के हॉर्स पावर (hp) आउटपुट प्रदर्शन को सॉफ्टवेयर के द्वारा ईसीयू का उपयोग करके मापा गया था जिसके बाद यह देखा गया की यह बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए उपयोग किए जाने वाले से अलग था. ग्लोबल लेवल पर दस वाहन ऐसे हैं जो प्रभावित इंजनों का उपयोग कर रहे हैं, जिनमें भारत में चलने बाले इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हिलक्स शामिल हैं.
कंपनी ने ग्राहकों से मांगी माफी
टोयोटा ने कहा कि कई गाड़ियां डीलरों तक पहले ही भेजी जा चुकी हैं लेकिन अभी तक ग्राहकों को सेल नहीं की गई हैं. कारों की स्थिति को ग्राहकों को अवगत करा दिया जाएगा. टीकेएम ने कहा, ‘‘हम अपने मौजूदा ग्राहकों से यह कहना चाहूंगा कि उनके वाहन के इंजन में कोई खामी नही है अर्थात उनके गाड़ियों का इंजन अनियमितताओं से अप्रभावित हैं क्योंकि हॉर्सपावर, टॉर्क या इंजन संबंधी अन्य पहलुओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है एवं उनके वाहनों के उत्सर्जन या सुरक्षा से भी कोई समझौता नहीं हुआ है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने ग्राहकों को होने बाली असुविधा के लिए माफी मांगी है.