Car Maintenance Tips To Extend Your Vehicle’s Life: ऐसे रखें अपनी कार का देखभाल,
कार की देखभाल के कुछ तरीके ऐसें हैं जिनसे आप अपनी कार की उम्र को बढ़ा सकतें है
हर कोई आज की बिजी लाइफ में अपने कार का सही देखभाल नही कर पाता, या फिर कुछ लोग ऐसे है जो अपनी कार का बहुत ज्यादा देखभाल करतें हैं लेकिन उन्हें सही तरीका नही मिल पाता. आज हम आपको बताएंगे अपनी Car की सही देखरेख आप कैसें कर सकतें हैं
बिस्तार
आज के जमाने में अपनी कार की सही देखरेख करना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है. क्योंकि आज के जनरेशन के पास अपनी कार की देखभाल करने का टाइम हर किसी को नहीं मिल पाता. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी कार को काफी ज्यादा प्यार करते हैं और उनका पूरा ध्यान रखते हैं. आज हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि आप अपनी कार का सही तरीके से देखभाल कैसे कर सकते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि जैसे-जैसे कार पुरानी हो जाती हैं तो उनमें दिक्कत शुरू हो जाती है. इसका सबसे बड़ा कारण यह भी हो सकता है कि आपका रखरखाव सही तरीके से ना हो. आज के जमाने में बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जिनके पास कार नहीं है और उनका सपना होता है की एक कार उनके घर में होनी चाहिए. लेकिन जिनके पास कार है वह अपनी ब्यस्त जीवन मे अपनी कार का सही से देखभाल नहीं कर पाते और बाद में वह कार पुरानी हो जाती हैं जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. और फिर सफर के दौरान उनकी कार बंद हो जाती है या फिर उनमे कुछ दिक्कतें आने लगतीं हैं. आईए जानते हैं कार की देखभाल करने के तीन सही तरीके
1.अपनी कार को चूहों से बचाएं
कारों का सबसे बड़े दुश्मन चूहें भी होतें हैं. क्यों की चूहें कार तारों को काटकर इतनी बड़ी दिक्कत पैदा कर सकतें हैं कि फिर आपकी कार जल्दी ठीक भी नही हो पाती. चूहे कार के अंदर घुसकर कार की तारों को काट जाते हैं जिसके बाद कार में कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक फॉल्ट देखने को मिलते हैं और इलेक्ट्रॉनिक फॉल्ट कार की इतनी बड़ी दिक्कत है की जल्दी से वह ठीक नहीं हो पाती. जब आप सर्विस सेंटर कार को ले जाते हैं तो कभी-कभी ऐसा भी होता है कि Car Mechanic उसे ठीक नहीं कर पाता. क्योंकि वह समझ ही नहीं पता कि इस कार में दिक्कत कहां पर है. आपको पता ही होगा कि कार में तारों का एक जाल होता है जिसको समझना काफी ज्यादा मुश्किल होता है. इसलिए आपको सबसे पहले अपनी कार को चूहों की पहुँच से दूर रखना पड़ेगा.
2. खारे पानी से कभी न धोयें अपनी कार
New Car या फिर Old Car के लिए सबसे बड़ा दुश्मन खारा पानी भी है. खारा पानी आपकी गाड़ी के पेंट और बॉडी को खत्म कर देता है जिससे आपकी गाड़ी बहुत जल्दी पुरानी दिखने. खारा पानी जब कार पर पड़ता है तो वह आपकी कार की बॉडी को खाने लगता है या फिर यह कहें की रस्टिंग चालू हो जाती और यह रस्टिंग अंदर ही अंदर इतनी बड़ी हो जाती है कि जब आप को पता चलता है कि आपकी गाड़ी में रस्टिंग होने लगी है तब तक बहुत देर हो जाती इसलिए गाड़ी की वॉशिंग के बाद आपको कपड़े की मदद से पानी को हटाना पड़ेगा और कोशिश आपको यह करनी है कि आपको खारे पानी से गाड़ी नहीं धोना है.
3. माइक्रो फाइबर क्लीनिंग क्लॉथ का करें इस्तेमाल Microfiber cleaning cloth एक ऐसा कपड़ा होता है जो आप को हमेशा अपनी गाड़ी की साफ सफाई में इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि अगर आप दूसरा कपड़ा अपनी कार की बॉडी की साफ सफाई के लिए इस्तेमाल करेंगे तो आपकी गाड़ी के पेंट में स्क्रेच आ सकता है जिससे बचने के लिए आपको माइक्रो फाइबर क्लीनिंग क्लॉथ का इस्तेमाल करना चाहिए इसका इस्तेमाल करने से आप अपनी नई गाड़ी को स्क्रैच से बचा सकते हैं.
2 Comments