Business News

Automobile News: अब माइलेज की झंझट हुई खत्म Toyota Hilux Facelift का पहला झलक आया सामने, इस बार हाइब्रिड में भी होगी लांच

माइलेज की टेंशन हुई खत्म क्योंकि टोयोटा ऑटोमोबाइल मार्केट में लेकर आने वाली है अपनी नई Toyota Hilux Facelift

Automobile News:  Toyota ने अपनी आने वाली गाड़ी Hilux Facelift से पर्दा उठा दिया है. और यह पर्दा लांच होने के पहले ही उठा दिया गया है. Hilux Facelift एक पिकअप ट्रक है. इस बार इस गाड़ी में कई महत्वपूर्ण बदलावों के साथ पेश किया जाएगा सबसे पहले इस गाड़ी को ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया जाएगा.

टोयोटा की hilux एक पिकअप ट्रक है जिसको toyota ने 2022 में भारत मे लॉन्च किया था.
अभी टोयोटा ने इसके फेसलिफ्ट वजन से पर्दा उठा दिया है और इसको लॉन्च के पहले ही दिखा दिया गया है. यह एक ऑफ रोडिंग पिकअप ट्रक है. इस बार फेसलिफ्ट के आने के बाद इस गाड़ी में माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन देखने के लिए मिलेगा और भी इस गाड़ी में कहीं बदलाव देखने के लिए मिलेंगे. 

Automobile News: Skoda ने पेश को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए रेंज और कीमत

सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा लांच

इस ट्रक को वैश्विक स्तर में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया जाएगा. इस गाड़ी की मार्च तक शोरूम में आने की उम्मीद है फिर बाद में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा.

Toyota Hilux facelift का डिजाइन

इस गाड़ी में पिछले मॉडल की तुलना में कुछ ज्यादा खास अंतर नहीं है बस थोड़ा बहुत गाड़ी में चेंज देखने के लिए मिलता है जैसे इस गाड़ी की हेडलाइट पहले से ज्यादा छोटी हो गई है और इसका ग्रिल पहले से ज्यादा बड़ा हो गया है. इस बार कंपनी ने इस गाड़ी को और भी ज्यादा मस्कुलर लुक देने की कोशिश की है. साथ ही कंपनी ने इस बार हिलक्स फेसलिफ्ट में इसका फ्रंट और रियर बंपर को अपडेट किया है.

Toyota Hilux Interior

इस बार कंपनी ने इस गाड़ी के इंटीरियर में थोड़ा बहुत बदलाव किया है जैसे इस गाड़ी में डुअल जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है साथ ही इस गाड़ी में वायरलेस चार्जर का भी ऑप्शन दिया गया है हालांकि इसका इंटीरियर पहले के मॉडल से मिलता-जुलता है बस थोड़े बहुत चेंज कंपनी ने इस बार फेसलिफ्ट मॉडल में किया है. गाड़ी के केबिन में भी हल्के फुल्के ही चेंज देखने को मिलेंगे.

Toyota Hilux Engine & Transmission

टोयोटा हिलक्स फेसलिफ्ट 2024 में कंपनी ने एक नया 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया है और इसे 2.8 लीटर टर्बोचार्ज इंजन के साथ पेश किया है. यह पावर ट्रेन टोयोटा हिलक्स के चुनिंदा वेरिएंट में ही पेश किया गया है. यह इंजन 204 bhp की पावर और 500 Nm का टार्क जनरेट करेगा. यह इंजन काफी ज्यादा पावरफुल होगा. टोयोटा हीलक्स में दिया गया 48 बोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का उपयोग गाड़ी के पंखे, हेडलाइट्स, एयर कंडीशनिंग जैसी सपोर्टिंग सिस्टम को एनर्जी देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इस माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम की मदद से स्पोर्टिंग सिस्टम को एनर्जी देने से गाड़ी का माइलेज काफी ज्यादा अच्छा देखने के लिए मिलेगा.

Automobile News: Skoda ने पेश को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए रेंज और कीमत

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!