Business News

Automobile News: इस वर्ष 2024 में Hyundai Creta का कौन से वैरिएंट लेना ज्यादा सही है

हुंडई ने नए साल में लॉन्च की New Creta

Hyundai Creta अपने सेगमेंट की टॉप सेलिंग कार है और इसका फैनबेस काफी ज्यादा है. जैसा कि आप सभी को पता है कि हुंडई ने अपनी नई क्रेटा को लांच किया है जो काफी ज्यादा फीचर्स के साथ आती है. इस नई क्रेटा में इसबार लेवल टू ADAS भी दिया गया है. इस बार इसका लुक हर किसी को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है. अब आइये जानते हैं कि हुंडई क्रेटा का कौन सा वेरिएंट लेना सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी (Value For Money Cars) है.

Hybrid Car Tax: टाटा को है हाइब्रिड कारों से खतरा, जानिए आखिर क्यों

विस्तार

जैसा कि आप सभी को पता है की हुंडई मोटर्स ने अपनी नई क्रेटा को 16 जनवरी को लांच किया है जिसमें इस बार उसने काफी ज्यादा बदलाव किया है आगे से लेकर पीछे तक पूरी गाड़ी का लुक चेंज हो चुका है हां लेकिन साइड में यह अभी भी पहले जैसी क्रेटा की तरह ही लगती है. हुंडई क्रेटा की टॉप मॉडल में फूल एलइडी लाइट का सेटअप दिया गया है और इसके ग्रिल के नीचे लेवल 2 ADAS का रेडार भी दिखता है.

इस बार नई हुंडई क्रेटा में पीछे कनेक्टेड टेल लैंप है और आगे भी इस गाड़ी में कनेक्टेड डीआरएल है जो इसके लुक को और भी ज्यादा एनहांस करता है. इस बार हुंडई क्रेटा का इंटीरियर काफी ज्यादा प्रीमियम दिखता है इसकी आगे की सीट भी काफी ज्यादा कंफर्ट है. आइये जानते हैं इसका कौन सा वेरिएंट लेना वैल्यू फॉर मनी है.

Hyundai Creta का value for money बाला वैरिएंट कौन सा है

अगर आपको सिर्फ जरूरत की चीजें चाहिए और आपको सिर्फ क्रेटा से मतलब है तो आपके लिए हुंडई क्रेटा का EX वेरिएंट वैल्यू फॉर मनी है लेकिन इस वैरिएंट में आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन नही मिलेगा. अगर कीमत की बात करें तो CRETA EX की कीमत पेट्रोल में 12.18 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. और अगर इसके डीजल वैरिएंट की बात करें तो 13.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.

FASTAG KYC: फास्टैग को लेकर लागू हुआ नया नियम अगर नही किया ये काम तो देना पड़ेगा दोगुना टोल

अगर आपको इस गाड़ी को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ कुछ फीचर्स और चाहिए तो सबसे परफेक्ट इसका S(O) वेरिएंट काफी ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है. क्यों कि इस वैरिएंट में जरूरत की सारी चीजें मिल जाती है. CRETA S(O) की बात करें तो इसमें जरूरत की सारी चीजें मिल जाती है जिसमे एलाय व्हील्स और पेनारोमिक सनरूफ के साथ साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मिल जाता है चाहे डीजल वैरिएंट की बात करें या फिर पेट्रोल.

अगर हुंडई क्रेटा के S(O) वैरिएंट के कीमत की बात करें तो यह वैरिएंट पेट्रोल में मैनुयल ट्रांसमिशन के साथ 14.33 लाख और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 15.83 लाख रुपये (एक्स शोरूम ) में मिल जाता है और अगर डीजल की बात करें तो 15.83 लाख रुपये (एक्स शोरूम) मैनुयल ट्रांसमिशन के साथ मिल जाता है और यही वैरिएंट ऑटोमेटिक के साथ 17.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम ) में मिल जाता हैं.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!