Upcoming Car: 2024 में आने बाली हैं ये कारें, ये साल होगा आपके लिए खास, Tata और mahindra का भी इस लिस्ट में नाम.
2024 का साल आपके लिए खास होने बाला है अगर आप नई कार लेने का प्लान बना रहें हैं. आइये जानते हैं कि भारत मे इस साल कौन-कौन सी कार लांच होने बाली हैं
Upcoming Car: इस साल यानी कि 2024 की बात की जाए तो बहुत सारी कंपनियों की नई गाड़ियों का लांच अभी पेंडिंग हैं. कई कंपनियां अपनी नई कार को लेकर काम कर रहीं हैं.
Mahindra Xuv 300: भारत की Upcoming Cars की लिस्ट में महिंद्रा की XUV300 फेसलिफ्ट के अगले महीने यानी फरवरी 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है. इस कार में अपडेटेड डिजाइन और कई नए फीचर को जोड़ा जायेगा. इस गाड़ी को लॉन्च से पहले ही कई बार स्पॉट किया जा चुका है. नई Xuv300 का डिजाइन Mahindra की आने बाली BE सीरीज की एसयूवी से मिलता जुलता रहेगा.
Tata Curvv : टाटा कर्व नेक्सन के ऊपर बेस एक coupe suv होगी. पंच ईवी के लॉन्च के बाद कंपनी इस गाड़ी को लांच करने की तैयारी में हैं. उम्मीद है कि 2024 की दूसरी छमाही में कर्व को लॉन्च किया जायेगा. इस गाड़ी को पेट्रोल और डीजल के साथ लांच करने की उम्मीद है. लांच होने के बाद ये क्रेटा की सबसे ज्यादा टक्कर देगी.
New Maruti Suzuki Swift 2024: स्विफ्ट एक ऐसी गाड़ी है जिसको कंपनी ने काफी दिन से कोई अपडेट नही दिया. जभी इसकी काफी दिन से ये चर्चा थी कि उसका नया मॉडल आने बाला है. लेकिन अब ग्राहकों के लिए खुशखबरी है कि नई जेनरेशन स्विफ्ट भारतीय बाजार में आने बाली है जिसको अप्रैल-मई 2024 तक लॉन्च किया जा सकता हैं. नई स्विफ्ट का आंतरिक रूप से फरवरी 2024 में उत्पादन शुरू की जाने संभावना जताई जा रही है.
Toyota Taisor: मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को हर कोई जानता है. हालहि में फ्रोंक्स ने 10 महीने में 1 लाख सेल्स को कंपलीट किया है. फ्रोंक्स आधारित कूप एसयूवी को Toyota, Taisor नाम से लांच कर सकती है. आने वाले कुछ महीनों में ही इस गाड़ी के लॉन्च होने की संभावना है. इस गाड़ी में पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी विकल्प और 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल 1.2 लीटर K12C इंजन दिया जाएगा.
2 Comments