Madhya PradeshRewa news

Shri Chaturbhuj Mandir Dubia: मध्य प्रदेश का एक अनोखा मंदिर, जहा 100 वर्ष पूर्व नागा साधुओं का हुआ करता था अखाड़ा, मिले कई अवशेष

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक ऐसा मंदिर मौजूद है जहां 100 वर्ष पूर्व नागा साधुओं का अखाड़ा हुआ करता था, आज भी जमीन के नीचे कई अवशेष दबे हुए हैं - Shri Chaturbhuj Mandir Dubia Mauganj

Shri Chaturbhuj Mandir Dubia: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक अनोखा मंदिर जहा 100 वर्ष पूर्व नागा साधुओं का अखाड़ा हुआ करता था, जहां हाथी घोड़े मे सबार होकर नागा साधु यहां आते थे और विश्राम किया करते थे. मंदिर के समीप स्थित एक तालाब है जहा इस मंदिर के इतिहास से जुड़े कुछ अवशेष भी पूर्व के समय मिलने की जानकारी है.

बताया जा रहा है कि 12वीं शताब्दी की जो मूल प्रतिमा मंदिर मे बिराजमान होनी थी वह मुख्य मंदिर मे स्थापित नहीं हो सकी, क्योंकि वहां लगातार चार मंदिर बनाए गए थे, जहां भूल भुलैया जैसा माहौल था, मंदिर में एक बार प्रवेश करने के बाद मंदिर से बाहर निकलना भक्तों को मुश्किल होता था.

Mauganj News: मऊगंज जिले में आवारा मवेशी बनेंगे ATM, किसानों से खरीदा जाएगा गोबर

Shri Chaturbhuj Mandir Dubia: मध्य प्रदेश का एक अनोखा मंदिर, जहा 100 वर्ष पूर्व नागा साधुओं का हुआ करता था अखाड़ा, मिले कई अवशेष
Shri Chaturbhuj Mandir Dubia Mauganj

ग्रामीणो की माने तो तालाब के अंदर पूर्व के समय दुबिया चतुर्भुज मंदिर (Shri Chaturbhuj Mandir Dubia) के इतिहास से जुड़े कुछ अवशेष पत्थर आदि मिले थे. आज भी इस तालाब के अंदर खोदाई दौरान कई अवशेष मिल सकते हैं. कलेक्टर ने पुरातत्व विभाग सहित धर्मस्त विभाग को पत्र लिखकर इस मंदिर के इतिहास की खोज करने के साथ प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने यह भी कहा है कि हम इस ऐतिहासिक मंदिर की धरोहर के लिए आगे क्या कर सकते हैं, प्रतिवेदन आने के बाद हम आगे की रूपरेखा तय करेंगे.

जन्माष्टमी में लगता है विशाल मेला | Shri Chaturbhuj Mandir Dubia

चतुर्भुज मंदिर दुबिया में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन विशाल मेला लगता है जहां दूर-दूर से लोग भगवान चतुर्भुज के दर्शन करने आते हैं और मेले का भी लुफ्त उठाते हैं. यह मेला हर कृष्ण जन्माष्टमी को मऊगंज दुबिया धाम मंदिर में लगाया जाता है दुबिया धाम मंदिर मऊगंज जिले के साथ-साथ विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है.

MP Sarkari Yojana 2024: सरकार की इस योजना के तहत निजी जमीन पर बांस लगाओ और पैसा कमाओ

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!