Lokayukt Action: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, मुख्य कार्यपालन अधिकारी 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
रीवा लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश कुमार साकेत विंध्य विकास प्राधिकरण रिश्वत लेते रंगे हाथों की रफ्तार - Lokayukt Action

Lokayukt Action: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं आज एक बार फिर से रीवा लोकायुक्त की टीम (Rewa Lokayukt Team) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.जानकारी के अनुसार राजेश कुमार साकेत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वितीय श्रेणी विंध्य विकास प्राधिकरण रीवा के द्वारा पीड़ित रंजीत सिंह निवासी ग्राम सुजवाल तहसील नागौद जिला सतना से रिश्वत मांगी जा रही थी.
MP Breaking News: सेंट्रल बैंक मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार सीबीआई की टीम ने की कार्यवाही
पीड़ित ने बताया कि वह ग्राम पंचायत माझियारी का उप सरपंच है उसकी पंचायत में पक्की नाली निर्माण एवं ग्रेवल रोड निर्माण का कार्य कराया गया है. जिसकी राशि स्वीकृत हो चुकी है एक किस्त प्राप्त भी हो गई है लेकिन बाकी बची राशि को निकालने के एवज में मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश कुमार साकेत विंध्य विकास प्राधिकरण के द्वारा ₹40000 की रिश्वत मांगी जा रही थी जिसमें पहले ₹10000 दिए जा चुके हैं.
MP Lokayukt Action: लोकायुक्त की टीम ने सहायक संचालक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा
इस बात की शिकायत पीड़ित रंजीत सिंह ने रीवा लोकायुक्त (Rewa Lokayukt Team) से की और जैसे ही आज दिनांक 6 मार्च को शिकायतकर्ता रंजीत सिंह आरोपी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्यालय में ₹30000 की रिश्वत देने पहुंचा वैसे ही घात लगाए बैठी लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा. इस कार्यवाही में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, परमेंद्र कुमार निरीक्षक सहित 15 सदस्य टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
EOW MP: ईओडब्लू टीम की बड़ी कार्यवाही 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों उपयंत्री गिरफ्तार