MP Weather Update: रीवा सतना सीधी मऊगंज सहित एमपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मध्यप्रदेश में फिर बिगड़ता जा रहा मौसम, रीवा सतना सीधी मऊगंज सहित कई जिलों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश - MP Weather Update

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी अपना कर दिखा रही है. उमस भरी गर्मी के कारण लोगों ने दोपहर में घर से निकलना भी बंद कर दिया है. भीषण गर्मी की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है इसी बीच मध्य प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने रीवा, सतना, सीधी, मऊगंज सहित एमपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि एमपी में नया वेदर सिस्टम एक्टिवेट हो रहा है जिसके चलते 3 दिनों तक राज्य के कई जिलों में बारिश देखने को मिलेगी. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत भी मिलने वाली है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि एमपी में तीन सिस्टम एक्टिवेट होंगे जिसके कारण प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी तूफान और बारिश देखने को मिलेगी, मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिनों तक एमपी का मौसम खराब रहने वाला है.
जिसमें रीवा, सतना, सीधी, मऊगंज, मैहर, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, नर्मदापुरम, राजगढ़, बैतूल में बारिश होगी. इसी के अलावा कटनी छिंदवाड़ा सहित कई अन्य जिलों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
One Comment