Rewa News: रीवा जिले की चाकघाट थाना प्रभारी ने कहा “नेताओं की ऐसी की तैसी मारूंगी दो जूता”, बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल
रीवा जिले के चाकघाट थाना प्रभारी का है ऑडियो वायरल जिसमें वह नेताओं की ऐसी की तैसी और फरियादी को जूता मारने की बात कर रही है - Usha Singh Somvanshi Viral Audio
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत चाकघाट थाना (Chakghat Thana) प्रभारी का एक ऑडियो इंदिरा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह फरियादी को जूता मारने और नेताओं की ऐसी की तैसी करने की बात कह रही है. चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी (Usha Singh Somvanshi Viral Audio) अक्सर सुर्खियों में रहती है एक बार तब वह फिर सुर्खियों में आ गई जब उन्होंने एक फरियादी को 2 जुता और नेताओं की ऐसी की तैसी करने की बात कह दीं.
दरअसल चाकघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले अभय द्विवेदी ने थाने में शिकायत लेकर पहुंचे थे, यह मामला चाचा और भतीजे के विवाद से जुड़ा हुआ है पीड़ित अभय द्विवेदी दो दिनों तक थाने के चक्कर लगाते रहे फिर तीसरे दिन उन्होंने खुद थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी (TI Usha Singh Somvanshi) को फोन लगाकर अपनी फरियाद सुनाने का प्रयास किया लेकिन थाना प्रभारी भड़क उठी और उन्हें धमकाने लगी थाना प्रभारी यहीं तक नही रुकी उन्होंने नेताओं की ऐसी की तैसी और परियादी को जूता मारने की बात कह डाली.
ALSO READ: Summer Special Train: भोपाल से रीवा एवं प्रतापगढ़ जाने वाली दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन निरस्त
इस पूरी बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड हो गया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी नेताओं के ऐसी की तैसी की बात कर रहीं है, अब समझने वाले समझ गए होंगे की आखिर वह नेता जी कौन है जिनकी थाना प्रभारी ऐसी की तैसी कर रहीं है.
वहीं अगर बात करें सीएम मोहन यादव की तो रीवा की सर जमीन पर उन्होंने कुछ महीने पहले ही एक भाषण दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कोई अधिकारी कर्मचारी जनता के साथ मान सम्मान के मामले में बदतमीजी करेगा हमारी सरकार माफ नहीं करेगी. अब देखना यह है कि नेताओं की ऐसी की तैसी करने वाली और फरियादी को जूता मारने की बात कहने वाली थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है.
One Comment