MP BREAKING: बैतूल लोकसभा सीट बीएसपी प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के बाद बेटे को मिला टिकट
बहुजन समाज पार्टी ने बैतूल और इंदौर लोकसभा सीट पर घोषित किया प्रत्याशी, जानिए किसे मिला टिकट
MP BREAKING: मध्य प्रदेश की दो लोकसभा सीट बैतूल और इंदौर में बहुजन समाज पार्टी बीएसपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बता दे की मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट जहां 26 अप्रैल को चुनाव होना था लेकिन चुनाव से पहले ही लोकसभा प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत हो जाती है. जिसके बाद चुनाव निरस्त करना पड़ा.
ALSO READ: रीवा सतना कटनी जबलपुर भोपाल इंदौर को चलने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया बहाल, जारी हुई सूची
बैतूल लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी बीएसपी ने अपने दूसरे प्रत्याशी को मैदान में उतारा है बीएसपी द्वारा जारी की गई सूची में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी स्वर्गीय अशोक भलावी के पुत्र अर्जुन भलावी को चुनाव मैदान में उतर गया है. अशोक भलावी का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था इसी वजह से अब यहां पर 7 मई 2024 को चुनाव कराया जाएगा.
इसी तरह से बहुजन समाज पार्टी ने इंदौर लोकसभा सीट पर भी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है पार्टी ने यहां से अजय सोलंकी को चुनाव मैदान में उतारा है. यह सूची बहुजन समाज पार्टी कार्यालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा जारी की गई है.
4 Comments