MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में पूरा स्कूल हो गया फेल, शून्य आया विद्यालय का परीक्षा परिणाम
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक ऐसा स्कूल जहां कक्षा 12वीं में सभी विद्यार्थी हो गए फेल, शून्य आया परीक्षा परिणाम बच्चों के माता-पिता ने किया जमकर हंगामा - MP Board Result 2024
MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है जिसमें कई स्कूलों से छात्रों ने टॉप किया है तो कहीं रिजल्ट सामान्य रहा, लेकिन मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक ऐसी स्कूल भी है जहां पूरा परीक्षा परिणाम ही शून्य आया है. क्योंकि इस विद्यालय में कक्षा 12वीं पढ़ने वाले सभी छात्र फेल हो गए.
एमपी के महाराष्ट्र मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित खेतिया क्षेत्र के गांव मलफा में विद्यालय का परीक्षा परिणाम शून्य रहा इस स्कूल में कक्षा 12वीं में कुल 89 छात्रों ने नामांकन फार्म जमा किया था जिसमें 85 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी लेकिन रिजल्ट आने के बाद मालूम चला कि पूरे विद्यालय के छात्र फेल हो गए.
ALSO READ: रीवा जिले की साइबर सेल ने इस मामले को लेकर जारी की एडवाइजरी, सतर्क रहे लोग
विद्यालय स्टाफ के खिलाफ जांच की मांग
विद्यालय का परीक्षा परिणाम शून्य आने पर परिजनों में आक्रोश है बच्चों के माता-पिता ने जमकर हंगामा किया और विद्यालय स्टाफ के खिलाफ जांच करने की मांग की है ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है. इसके अलावा विद्यालय के प्राचार्य आलोक सिसोदिया का कहना है कि विद्यालय का ऐसा परिणाम क्यों आया हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं और माध्यमिक शिक्षा मंडल से पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करेंगे.
इस पूरे मामले को लेकर बड़वानी जिला शिक्षा अधिकारी शीला चौहान ने कहा है की स्कूल के शून्य परीक्षा परिणाम को लेकर समीक्षा करेंगे और जांच करवाई जाएगी शिक्षकों ने क्या पढ़ाया है इसकी भी जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.