MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से मचा हाहाकार, एमपी के कई जिलों में बंद की गई स्कूलें
MP Weather: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से मचा हाहाकार कई जिलों में स्कूलों की हुई छुट्टियां, दिल्ली से भोपाल लौटे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक
MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश की वजह से हाहाकार मचा हुआ है कई जिलों में नदी नाले उफान पर है मध्य प्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली मां नर्मदा का जलस्तर और रौद्र रूप धारण कर चुका है, इसी बीच मौसम विभाग ने फिर से भारी बारिश की चेतावनी जाहिर कर दी है जिसके चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई है और बच्चों को घर में ही रहने की हिदायत दी गई है.
वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली से भोपाल लौट आए हैं और उन्होंने बारिश को देखते हुए आपात बैठक बुलाई है. दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में मानसून द्वारा बारिश का कोटा पूरा हो चुका है लेकिन इन दिनों एमपी में बोनस बारिश देखने को मिल रही है नया वेदर सिस्टम एक्टिवेट हुआ है जिसके कारण कई जिलों में भारी बारिश, हल्की आंधी तूफान और आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिल रहा है.
ALSO READ: Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना पर चलेगी कैंची, काटे जाएंगे 2 लाख महिलाओं के नाम
डिंडोरी जिले में दो दिनों से मूसलाधार बारिश के चलते नर्मदा नदी सहित अन्य सहायक नदियों का जल स्तर बढ़ने से जहा बाढ़ जैसे हालात बन रहे है तो वही जिले के खाड़मेर करंजिया की बेलघाट नर्मदा नदी उफान में आने से सैकड़ों गावो का डिंडोरी जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। pic.twitter.com/stMcexkVOh
— vinay maravi (@VinayMarav31666) August 1, 2024
एमपी के कई जिलों में बंद की गई स्कूलें
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते शहर से लेकर गांव तक हालात बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं, इसी बीच एमपी के आठ जिलों में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई है राजधानी भोपाल में भी कक्षा पांचवी के बच्चों को घर में रहने के हिदायत देते हुए छुट्टी की गई है वहीं शिवपुरी, सागर, गुना, दमोह, दतिया, राजगढ़, भिंड में भी कक्षा आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे.
ALSO READ: MP News: गणेश जुलूस पर पत्थर बाजी के मामले में नप गए रतलाम एसपी, अब अमित कुमार को मिली जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक
मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दौरे पर गए हुए थे इसी बीच में भोपाल वापस लौटकर भारी बारिश की वजह से चिंतित है और आपात बैठक बुलाई है, इस बैठक में भारी बारिश से निपटने एवं राहत और बचाव कार्य को लेकर योजना बनाई गई है, यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर सुबह 10:00 आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के कई बड़े आला अधिकारी मौजूद रहे.
ALSO READ: Rewa News: रीवा के कल्याण पेट्रोल पंप में प्रशासन ने जड़ा ताला, 9 करोड़ से अधिक की वसूली का नोटिस
प्रदेश में अब तक 14 प्रतिशत से अधिक बारिश
मध्य प्रदेश में मानसून इस बार काफी मेहरबान दिखाई दे रहा है प्रदेश में अब तक 14% अधिक बारिश रिकार्ड की गई है, पूर्वी हिस्से में 11% जबकि पश्चिमी हिस्से में 17% अधिक बरसात हुई है मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटे में फिर से जोरदार बारिश देखने को मिलेगी जिसमें कई जिले प्रभावित होंगे.
3 Comments