MP News: शिक्षा को लेकर सरकार की बड़ी पहल, निजी संस्थाओं से एमओयू करेगी सरकार
MP News: शिक्षा के क्षेत्र में सरकार अब निजी संस्थाओं से एमओयू साइन करेगी, प्रयास यही है कि विद्यार्थियों को बेहतर कंटेट मिले, वहीं खेल-खेल में पढ़ाई का भी प्रयास है, जिससे बच्चों को शिक्षा बोझ न बने.
![MP News: शिक्षा को लेकर सरकार की बड़ी पहल, निजी संस्थाओं से एमओयू करेगी सरकार MP News: शिक्षा को लेकर सरकार की बड़ी पहल, निजी संस्थाओं से एमओयू करेगी सरकार](https://cheekhtiawazen.com/wp-content/uploads/2024/12/NEWS-31.jpg)
MP News: शिक्षा के क्षेत्र में सरकार अब निजी संस्थाओं से एमओयू साइन करेगी, प्रयास यही है कि विद्यार्थियों को बेहतर कंटेट मिले, वहीं खेल-खेल में पढ़ाई का भी प्रयास है, जिससे बच्चों को शिक्षा बोझ न बने.
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर विचार किया गया, सरकार नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा में सुधार कर रही है. इसके क्रियान्वयन के लिए प्रदेश में 13 समितियों का गठन किया गया, शिक्षकों की कमी से जूझ रही सरकार करीब 50 हजार भर्ती कर चुकी है, लेकिन अभी भी सैकड़ों स्कूल अतिथियों के हवाले हैं, ग्रामीणों क्षेत्रों में 6 हजार स्कूल ऐसे हैं, जहां सिर्फ एक शिक्षक ही हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अभी ऐसे किए प्रयास
प्रदेश में एनईपी लागू होने के बाद अब तक 50 हजार शिक्षकों की भर्ती के साथ ही डिजिटल टीचर्स ट्रेनिंग प्लेटफार्म पर 3 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है, प्रदेश में कक्षा-1 से 8 तक के 2050 सरकारी स्कूलों की 4100 कक्षाओं को स्मार्ट क्लॉस के रूप में बदला जा रहा है, प्रदेश में करीब 2 लाख शिक्षकों की क्षमता वृद्धि के लिये टेबलेट की राशि उपलब्ध कराई गई है.
ALSO READ: MP Lokayukta: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 20 हजार की रिश्वत लेते जनपद सीईओ ट्रैप