Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज जिले में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

मऊगंज पुलिस ने 2 दिन पूर्व बाईपास स्थित सोनी मकान में हुई लाखों की हुई चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Mauganj News: मऊगंज पुलिस ने बाईपास स्थित सूने मकान में दो दिन पूर्व लाखों की हुई चोरी का खुलासा कर दिया है, इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी गए रुपए सहित सोने चांदी के जेबरात बरामद किया है.

बताया जाता है कि 2 दिन पूर्व मऊगंज बाईपास स्थित सर्राफा व्यापारी सत्यभान सोनी के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया था कमरे के अंदर रखें बक्सा व अलमारी का ताला तोड़कर 2 लाख 50 हजार रुपये नगद दो तोला सोने का हार चार जोड़ी सोने के कान का लटकन 4 नग सोने की अंगूठी 01सोने की जोधा अंगूठी 01 जोड़ी सोने का बाला, 10 नग नाक की कील 5 नग सोने की मनचली4 नग सोने की लॉकेट एक जोड़ी कान की कंचडी 10 नग चादी का पायल 6 जोड़ी चादी की विछिया चोरी कर नगर मे चोरो ने हड़काम मचा दिया था.

ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, लापरवाही पर पटवारी निलंबित

मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने एसडीओपी अंकिता सूल्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैयामन सिंह उप निरीक्षक प्रज्ञा पटेल सहायक उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में चोरी का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया, जब पुलिस ने चोरी की घटना की बारीकी से जांच शुरू की तो तीन संदेह का नाम सामने आया.

ALSO READ: Rewa IT Park: रीवा में 66.71 करोड़ की लागत से बनेगा आईटी पार्क, निर्माण कार्य शुरू

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

मोहन पुलिस के द्वारा रविशंकर विश्वकर्मा उर्फ रवि निवासी दुवगवा कुर्मियांन थाना मऊगंज, संजीव उर्फ छोटू वर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 3 मऊगंज और जगन्नाथ केवट उर्फ छोटे निवासी वार्ड क्रमांक 3 बायपास मऊगंज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु किया तो चोरी के मामले का खुलासा हो गया, बताया जाता है कि रविशंकर विश्वकर्मा उर्फ रवी पूर्व में भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है, पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सामान बरामद करते हुए आज बुधवार की सायंकाल 3 बजे न्यायालय में पेश कर दिया जहां से जमानात ना मिलने पर तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है.

ALSO READ: Tata Harrier Finance Plan: हैरियर के Affordable Base Variant को मात्र 3 लाख रुपये देकर लाएं घर, जानिए फाइनेंस प्लान

चोरी के खुलासे मे इनकी रही भूमिका

उप निरीक्षक भैयामन सिंह उपनिरीक्षक प्रज्ञा पटेल सहायक उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह आरक्षक जयप्रकाश तिवारी विवेक यादव अरविंद मेहरा आरक्षक प्रमोद पटेल आरक्षक रजनीश यादव आरक्षक सुरेश यादव आरक्षक नितेश सिंह आरक्षक शशिकांत आरक्षित वीरभद्र सिंह पवन मीणा एवं महिला रक्षण काजल सत्यम बागरी

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!