Rewa News: मऊगंज महादेवन मंदिर दंगा कांड मामले की जांच पूरी, कल मोहन यादव को जांच रिपोर्ट सौपेंगे एडीजी
Mahadevan Mandir Mauganj: मऊगंज जिले के देवरा महादेवन मंदिर दंगा कांड मामले की जांच पूरी हो चुकी है घटनास्थल पहुंचे एडीजी अनिल कुमार जांच रिपोर्ट तैयार करते हुए भोपाल के लिए रवाना, रीवा कमिश्नर, IG सहित मऊगंज SP व कलेक्टर पहुंचे घटना स्थल
Rewa News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में दो दिन पूर्व हुई हिंसक घटना की आग राजधानी भोपाल तक पहुंच गई है, मामले में घटना की जानकारी जुटाने और इसकी जांच करने मुख्यालय भोपाल से एडीजी अनिल कुमार को जांच अधिकारी बनाकर आज मऊगंज भेजा गया है, उन्होंने महादेवन मंदिर दंगा कांड (Mahadevan Mandir Mauganj) घटना स्थल पहुंचकर ना सिर्फ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया बल्कि आसपास के इलाके का भी मुआयना कर घटना की जानकारी जुटाई है.
भोपाल से मऊगंज पहुंचे एडीजी अनिल कुमार (ADG Anil Kumar) के साथ रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद, रीवा जोन आईजी डाॅक्टर महेन्द्र सिंह सिकरवार सहित मऊगंज जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और कलेक्टर रसना ठाकुर भी मौजूद रही.
बता दें कि दो दिन पूर्व मऊगंज के ग्राम देवरा स्थित प्रसिद्ध महादेवन मंदिर परिसर में अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर हिंसक घटना हुई, उक्त विवाद में दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और उनके बीच हिंसक झडप भी हुई, जिस दौरान एक पक्ष का नेत्रत्व स्थानीय मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल (Mauganj MLA Pradeep Patel) कर रहे थे और उनके द्वारा स्वयं बुल्डोजर बुलाकर अतिक्रमण को गिराने की कोशिश की गई.
महादेवन मंदिर दंगा कांड 30 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी
महादेवन मंदिर दंगा कांड मामले में पुलिस के द्वारा अब तक लगभग 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और मंदिर की सीमा को सील करते हुए धारा 163 लागू की गई है वहीं मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को 3 दिनों से पुलिस हिरासत में लिया गया है. इस दौरान मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने कहा है कि जैसे ही मैं अस्थाई जेल से निकलता हूं वैसे ही 500 लोगों के साथ फिर से आक्रमण गिराने देवरा महादेवन मंदिर जाऊंगा.
ALSO READ: देवरा महादेवन मंदिर अतिक्रमण मामले में आगे आया विश्व हिंदू परिषद, राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
महादेवन मंदिर दंगा कांड मामले की जांच पूरी
मऊगंज जिले में हुई इस घटना की आग राजधानी भोपाल पहुंच गई है और सीएम डाॅक्टर मोहन यादव नें भी इसे संज्ञान में लिया है, फिलहाल इस पूरी घटना की जांच के लिये मुख्यालय भोपाल से एडीजी अनिल कुमार को जांच अधिकारी बनाकर आज मऊगंज भेजा गया है.
एडीजी आज सुबह रीवा पहुंचे और मऊगंज के लिये रवाना होकर सीधा देवरा गांव पहुंचे जहां यह पूरी घटना हुई। एडीजी के साथ रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद, रीवा जोन आईजी डाॅक्टर महेन्द्र सिंह सिकरवार सहित मऊगंज जिले के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और कलेक्टर रसना ठाकुर भी मौजूद रही. जांच अधिकारी एडीजी नें घटना स्थल सहित आसपास के इलाके का निरीक्षण कर घटना की जानकारी जुटाई है और इसकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय सहित सीएम को सौंपी जाएगी.
ALSO READ: मऊगंज भाजपा विधायक BNSS की इन धाराओं के तहत गिरफ्तार, परिजनों को भेजी गई गिरफ्तारी की सूचना
2 Comments