Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज जिले में रफ्तार का कहर, एक की मौत एक घायल

मऊगंज जिले मे तेज रफ्तार पिकअप बाहन की ठोकर से साइकिल सवार एक की मौत एक घायल

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कर देखने को मिला है जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने साइकिल सवार को ठोकर मार दिया जिससे एक की जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही एक घायल हुआ है, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया.

यह पूरी घटना मऊगंज थाना क्षेत्र के पन्नी गाव मे घटित हुआ है, जहा मनोहर साकेत पुत्र दुलारे साकेत निवासी ललई जिला प्रयागराज जो अपने एक साथी करण साकेत पुत्र गूगे साकेत के साथ साइकिल मे सवार होकर झाड़ू बेचने हाईवे मे सायकिल से जा रहा था.

ALSO READ: कार चेकिंग के दौरान मिले दो नंबर प्लेट, बोनट उठाते ही हैरान रह गई पुलिस

जैसे ही आज 7 दिसंबर को पन्नी गांव के समीप पहुंचा तो बनारस से जबलपुर सब्जी लेने जा रही पिकअप वाहन क्रमांक UP65 JT 7644 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए साइकिल सबार को ठोकर मार दिया जिससे साइकिल सवार दोनों उछलते हुए दूर सड़क मे जा गिरे, जहा मनोहर साकेत कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं करण साकेत गंभीर रूप से घायल हो गया है.

घायल का इलाज अस्पताल में जारी है, वहीं पुलिस द्वारा शव को पीएम के लिए मर्चुली में रखवा दिया है. पुलिस ने पिकअप वाहन को घटनास्थल से ही जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.

ALSO READ: नवगठित मैहर सहित 11 जिलों को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात, मऊगंज जिले को मिला ठेंगा

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!