Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के राजनीतिक जीवन में शनि बनकर बैठी यह किताब

"अंबेडकर और पेरियार की दृष्टि में राम" यह किताब मऊगंज जिले में खूब वायरल हो रही है दावा किया जा रहा है कि किताब के लेखक कोई और नहीं बल्कि मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल है

Mauganj News: अंबेडकर और पेरियार की दृष्टि में राम यह किताब मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के राजनीतिक जीवन में शनि की तरह बैठ गई है, इस किताब में भगवान श्री राम और सीता माता के लिए कई आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है दावा किया जा रहा है कि इस किताब को लिखने वाले लेखक कोई और नहीं बल्कि मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल है.

इस किताब को पढ़ने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की आवश्यकता नहीं है मऊगंज जिले के कई ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक पेज है जहां आपको इस पूरी किताब की पीडीएफ मिल जाएगी, जी हां यह वही मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल है जो पिछले दिनों हिंदुत्व की लड़ाई लड़ते हुए महादेवन शिव मंदिर देवरा से गिरफ्तार हुए थे.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में रफ्तार का कहर, एक की मौत एक घायल

अपनी ही सरकार में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल 111 घंटे तक पुलिस हिरासत में रहे, कहा गया कि विधायक हिंदुत्व बचाने के लिए आगे आए हैं लेकिन यह किताब मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के हिंदूत्ववादी छवि को भी चुनौती दे रही है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अंबेडकर और पेरियार की दृष्टि में राम कि इस किताब के पहले पेज में लेखक के तौर पर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की फोटो लगी हुई है और उसमें पता सतना का लिखा हुआ है, पहली बार यह किताब विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान चर्चा में आई जब टिकट बतंवारे को लेकर भाजपा में ही आपसी खींचतान चल रही थी. तभी एक समाजवादी के नेता जी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बकायदे मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल पर यह किताब को लिखने का आरोप लगाया था.

ALSO READ: Mauganj Prayagraj Highway: मऊगंज से कटरा तक बनेगा फोर लाइन हाईवे, प्रयागराज तक का सफर होगा आसान

प्रेस कांफ्रेंस के बाद राजनीतिक पारा हाई हो गया विधायक कलेक्टर एसपी के पास पहुंचे उन्होंने इस मामले में शिकायत भी की लेकिन किसी ने समाजवादी पार्टी के नेता से यह सवाल नहीं पूछा कि आपको यह किताब कहां से मिली, बाद में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को टिकट मिल गया वह चुनाव जीत गए और फिर भगवान राम के खिलाफ सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली इस किताब को ही वह भूल गए.

दूसरी बार जब मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल एडिशनल एसपी अनुराग पांडे के समक्ष दंडवत हुए तब भोपाल के पत्रकार महोदय इस किताब को लेकर सामने आ गए और इतना ही नहीं अपने चैनल पर उन्होंने इस किताब को पढ़कर भी बताया फिर भी किताब के बारे में खुलासा नहीं हुआ की पत्रकार महोदय को यह किताब कहां से मिली

देखिए जब देवरा महादेवन शिव मंदिर का मामला आया तब भाजपाई विचारधारा के लोग प्रदीप पटेल को कट्टर हिंदू नेता बता रहे थे तो वहीं कांग्रेसी विचारधारा के लोग अंबेडकर और पेरियार की दृष्टि में राम वाली है किताब शेयर कर रहे थे, सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस किताब को लेकर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल कई बार मीडिया चैनलों पर सफाई दे चुके हैं कई ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं कई शिकायतें भी की जा चुकी है लेकिन इन शिकायतों का क्या हुआ यह किसी को मालूम ही नहीं क्योंकि विधायक जी इस किताब के मुद्दे को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है.

ALSO READ: नवगठित मैहर सहित 11 जिलों को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात, मऊगंज जिले को मिला ठेंगा

देखिए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अगर इस मुद्दे को लेकर जरा भी गंभीर होते तो वह इस किताब को लेकर भी धरना बैठ सकते थे और इस किताब को वायरल करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी लगवा सकते थे

लेकिन विधायक यह चुप्पी हिंदूवादी सोच रखने वाले उनके समर्थकों को अंदर ही अंदर खाए जा रही है. देखिए हम यह नहीं कहते कि इस किताब को मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने लिखा है या नहीं लिखा है लेकिन अगर आपने किताब नहीं लिखी है तो आपको इसके लिए आगे आना चाहिए और वायरल करने वालों के खिलाफ स्वयं पुलिस थाना पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराना चाहिए और उनसे पूछना चाहिए यह किताब तुम्हें किसने दी.

विधायक जी की विधानसभा क्षेत्र की जो पुलिस है वह किसी को छींक आने पर भी फर्जी मामला दर्ज कर देती है लेकिन आखिर सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस किताब के मामले में पुलिस के द्वारा अब तक कोई भी मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया गया क्या मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल नहीं चाहते या फिर प्रदीप पटेल की कोई सुनने को तैयार नहीं है, 

जिस रफ्तार से यह किताब सोशल मीडिया पर दौड़ रही है इसे देखकर ऐसा लगता है वर्ष 2028 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी यह किताब सरपट दौड़ेगी और वह दिन भी दूर नहीं है जब मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के एक-एक मतदाता के हाथ में यह किताब होगी क्योंकि भगवान राम के नाम पर ही भाजपा का उदय हुआ है प्रदीप पटेल को दो बार विधायक बनाने में भी राम नाम का ही सबसे बड़ा योगदान रहा है.

अभी हाल ही में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अल्प प्रवास पर मऊगंज पहुंचे थे जिन्होंने मऊगंज विधायक को नौटंकी बाज बताते हुए कहा कि विधायक को अपनी कुर्सी ही नहीं पता है एक विधायक को जब अपने ही जिले के एडिशनल एसपी के पैर पकड़ता पड़ जाएं तो इससे अच्छा है कि उन्हें इस्तीफा देकर कुर्सी ही छोड़ देना चाहिए.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!