कार चेकिंग के दौरान मिले दो नंबर प्लेट, बोनट उठाते ही हैरान रह गई पुलिस
Mauganj News: यूपी के दो मास्टर माइंड गांजा तस्कर मऊगंज में गिरफ्तार. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा. कार में मिली उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की नंबर प्लेट. 9 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद.
Mauganj News: मऊगंज पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कार्रवाई में हैरान करने वाली बात यह है पुलिस की टीम ने जब पकड़े गए युवकों के कार की तलाशी ली तो कार से दो नंबर प्लेट बरामद हुई एक नंबर प्लेट उड़ीसा की थी तो दूसरी नंबर प्लेट छत्तीसगढ़ की थी.
कार में दो नंबर प्लेट देखकर पुलिस सख्ते में अगाई उन्हे आशंका हुई की कार चोरी की है पुलिस ने जब इंजन का नंबर ट्रेस करने के लिए कार के बोनट को खोलकर देखा तो पुलिस टीम की आंखे फटी रह गई तस्करो ने बड़े शातिराना तरीके से बोनट के अंदर गांजे की खेप छिपाकर रखी थी. दोनो को हिरासत मे लेकर जब पुलिस के टीम ने पूछताछ शुरु की तो तस्करो ने कई चौंका देने वालें खुलासे किए.
दरअसल बीती रात मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय एवं एसडीओपी अंकिता सूल्या के मार्गदर्शन में यातायात और मऊगंज पुलिस द्वारा अभियान चला कर मऊगंज नगर में वाहन चेकिंग चलाया गया. इसी दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध कार दिखाई दी.
ALSO READ: MP Gold Rate Today: महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रातों-रात सस्ता हुआ सोने का दाम
पुलिस ने कार को रोककर जब तालशी लेनी शुरु के तो उनके होश उड़ गए. पुलिस टीम ने कार से एक उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की दो नंबर प्लेट बरामद की. दो नंबर प्लेट देखकर पुलिस की टीम सख्ते में आ गई इसके बाद पुलिस की टीम ने कार की बारीकी से जांच की और जब कार का बोनट खोलकर देखा तो उनकी आंखे खुली के खुली रह गई.
पुलिस टीम ने कार की बोनट के अंदर शातिराना तरीके से छुपा कर रखी गई गई गांजे के खेप को बरामद किया. पुलिस टीम ने कार सहित 9 किलो 300 ग्राम गांजे की खेप को जप्त करते हुए कार सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिए इसके बाद जब उनसे पूछताछ शुरू हुई तो चौका देने वालें खुलासे हुए. आरोपी कार चालक विपिन पाडेय ग्राम सोराव झूसीपार प्रयागराज और कार मे बैठा महोबा उत्तर प्रदेश के निवासी नरेश अहिरबार गिरफ्तार कर लिया बताया जा रहा है की दिनों आरोपी गांजे के एक बड़े तस्कर है इनमे से एक गांजा तस्कर झूसीपार के पूरे इलाके में गांजे की सप्लाई करता था.
दरअसल आरोप बड़े ही शातिर है जानकारी दी जा रहीं है की पकड़े गए आरोपी उड़ीसा से गांजे की खेप को कार में छिपाकर लोड करते थे इसके बाद छत्तीसगढ़ के रास्ते होते हुए वह एमपी के रास्ते होते हुए यूपी जाते थे आरोपी इतने शातिर थे की वह कार में उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की नंबर प्लेट रखते थे पुलिस अधिकारियों को अशंका है की पुलिस टीम को चकमा देने के लिए आरोपी इन्ही नंबर प्लेट का स्तेमाल करते थे जिससे वह आसानी ने गाजे के खेप का परिवहन कर सकें.
ALSO READ: Mauganj Prayagraj Highway: मऊगंज से कटरा तक बनेगा फोर लाइन हाईवे, प्रयागराज तक का सफर होगा आसान
तस्करों पर दर्ज है हत्या सहित कई संगीन मामले
मऊगंज पुलिस द्वारा पकड़े गये तस्कर काफी सातिर दिमाग के है जिहोंने उड़ीसा नंबर की पासिंग कार मे छतीसगढ़ पासिंग नंबर लगातार गाजा की तस्करी कर रहे थे. कार का जो ओरिजनल नंबर OR 02 BF 7824 है जबकी कार मे CJ 04 KJ2786 का नंबर प्लेट लगा हुआ था. तस्करों ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि यह गांजा उड़ीसा से प्रयागराज ले जा रहे थे.
उड़ीसा से जैसे ही छत्तीसगढ़ में पहुंचे तो वह छत्तीसगढ़ का नंबर प्लेट लगा लिए और यूपी पहुंचने पर नंबर प्लेट बदल देते. मऊगंज पुलिस के हाथ लगे दोनों तस्कर खूंखार अपराधी भी बताये जा रहे हैं विपिन पांडेय के ऊपर 302 .307 सहित 12 मामले प्रयागराज जिले के होलागढ़ थाने में दर्ज हैं। वही नरेश अहिरवार के ऊपर भी 302 का मामला महोबा में दर्ज है।
ALSO READ: Mauganj Prayagraj Highway: मऊगंज से कटरा तक बनेगा फोर लाइन हाईवे, प्रयागराज तक का सफर होगा आसान
One Comment