Rewa News: 40 घंटे से पुलिस की हिरासत में मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल, परिजनों ने अब तक नहीं लगाई जमानत की अर्जी
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल 40 घंटे से अधिक समय से पुलिस की हिरासत में लेकिन परिजनों ने अब तक नहीं लगाई जमानत की अर्जी, स्थिति का जायजा लेने के लिए भोपाल से रवाना हुए एडीजी अनिल कुमार
Rewa News: मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल 40 घंटे से अधिक समय से पुलिस हिरासत में है प्रदीप पटेल को मऊगंज के देवरा महादेव शिव मंदिर से 19 नवंबर की शाम 5:00 बजे के लगभग गिरफ्तार करते हुए रीवा की अस्थाई जेल सामुदायिक भवन में ले जाया गया है, जहां वह अस्थाई जेल में लगभग 40 घंटे से अधिक समय से कैद है.
मऊगंज भाजपा विधायक को BNSS की धारा 126.135.170 के तहत गिरफ्तार करते हुए पुलिस के द्वारा परिजनों को उनके गिरफ्तारी की सूचना भी दी जा चुकी है पुलिस प्रशासन द्वारा भेजे गए इस पत्र से गिरफ्तारी का राज भी खुल गया है, लेकिन परिजनों ने अभी तक न्यायालय में जमानत की अर्जी नहीं लगाई है.
ALSO READ: देवरा महादेवन मंदिर अतिक्रमण मामले में आगे आया विश्व हिंदू परिषद, राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
विधायक की गिरफ्तारी पर चुप है अधिकारी
मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल की गिरफ्तारी को लेकर अधिकारी भी चुपचाप है कोई स्पष्ट बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन पुलिस के द्वारा चुपचाप मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के परिजनों के मोबाइल पर गिरफ्तारी के संबंध में सूचना भेजी जाती है, यह पत्र खटखरी पुलिस चौकी थाना शाहपुर जिला मऊगंज द्वारा परिजनों के व्हाट्सएप में भेजा गया था, लेकिन इसके बावजूद भी गिरफ्तारी के संबंध में अधिकारी चुप है.
कानूनन किसी भी व्यक्ति को 24 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में नहीं लिया जा सकता उसे 24 घंटे के बाद न्यायालय में पेश करना चाहिए लेकिन अब तक 40 घंटे से अधिक का समय बीत गया है पर पुलिस प्रशासन के द्वारा विधायक को हिरासत में ही रखा गया है.
देवरा महादेवन मंदिर की सीमा सील
देवरा महादेवन मंदिर में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है देवरा महादेवन मंदिर की सीमा को सील करते हुए धारा 163 लागू कर दिया गया है, इस संबंध में मऊगंज एसडीएम कमलेश पुरी ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं, जब तक स्थित्ति पूरी तरह से शांतिपूर्ण नहीं हो जाती तब तक यह प्रतिबंध जारी रहेंगे, इसका सख्ती से पालन कराने के लिए गांव की सीमा पर तार की बाड़ी लगाई गई है.
भोपाल से एडीजी मऊगंज के लिए रवाना
मऊगंज जिले के देवरा महादेवन शिव मंदिर में हुई झड़प के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए भोपाल से एडीजी अनिल कुमार मऊगंज के लिए रवाना हो चुके हैं. जहां वह मऊगंज पहुंचकर अधिकारियों की बैठक लेकर स्थल का निरीक्षण भी करेंगे.
ALSO READ: मऊगंज भाजपा विधायक BNSS की इन धाराओं के तहत गिरफ्तार, परिजनों को भेजी गई गिरफ्तारी की सूचना
One Comment