Madhya PradeshRewa news

मऊगंज भाजपा विधायक BNSS की इन धाराओं के तहत गिरफ्तार, परिजनों को भेजी गई गिरफ्तारी की सूचना

मऊगंज भाजपा विधायक BNSS की धारा 126.135.170 के तहत गिरफ्तार, मऊगंज प्रभारी मंत्री लखन पटेल मऊगंज के लिए रवाना

मऊगंज जिले के देवरा महादेवन मंदिर में एक दिन पूर्व हुई हिंसा के मामले में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया गया था, कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने विधायक से कहा कि हम आपको गिरफ्तार कर रहे हैं आपको जेल ले जाया जाएगा, इसके बाद आज मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के परिजनों को गिरफ्तारी के संबंध में सूचना भेजी गई है.

गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद भेजा गया पत्र

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी गई है यह पत्र खटखरी पुलिस चौकी थाना शाहपुर जिला मऊगंज से जारी हुआ है जिसमें उल्लेख किया गया है कि मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को BNSS की धारा 126.135.170 के तहत पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इस पत्र के संबंध में परिजनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा गिरफ्तारी का यह पत्र बीते 19 नवंबर को ही जारी किया गया था लेकिन गिरफ्तारी होने के लगभग 24 घंटे बाद उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से यह पत्र मिला है.

ALSO READ: मध्य प्रदेश में अधिवक्ता संघ का बड़ा फैसला, खेतों में पराली जलाने वाले किसानों का केस नहीं लड़ेगा कोई भी वकील

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने किया अन्य का त्याग

देवरा महादेवन मंदिर परिसर में कल बीते 19 नवंबर को अतिक्रमण हटाने के मुद्दे में बवाल हो गया था और जमकर पत्थर बाजी हुई थी इसके बाद पुलिस ने विधायक प्रदीप पटेल को गिरफ्तार करते हुए रीवा ले गई थी, जिन्हें अभी भी सामुदायिक भवन रीवा मे पुलिस की निगरानी मे रखा गया है. वही विधायक प्रदीप पटेल ने अन्य जल त्याग दिया है, उनका कहना है कि जब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तब तक अन्य ग्रहण नहीं करेंगे.

प्रभारी मंत्री मऊगंज के लिए रवाना

मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल इस पूरे मामले की जानकारी लगने के बाद मऊगंज के लिए रवाना हो चुके हैं, दरअसल मऊगंज जिले के देवरा महादेवन शिव मंदिर में हुए बवाल के बाद भोपाल तक हंगामा मच गया जिसके बाद प्रभारी मंत्री लखन पटेल रीवा पहुंच चुके हैं जहां वह मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल से मिलने के बाद मऊगंज के लिए रवाना होंगे.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज देवरा महादेवन मंदिर दंगा कांड की पूरी सच्चाई, ऐसे हुई बवाल की शुरुआत

अगस्त क्रांति मंच के संयोजक सहित पत्रकार भी नजरबंद

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के साथ-साथ प्रशासन के द्वारा अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी सहित पत्रकारों को भी नजर बंद करके रखा है, दरअसल देवरा महादेवन मंदिर परिसर में घटना के वक्त पत्रकार राजेश दुबे, पत्रकार मिथिलेश त्रिपाठी और पत्रकार प्रियेश पांडे भी मौजूद थे जिन्होंने विधायक की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन से तीखा सवाल किया था, पत्रकारों का आरोप है कि प्रशासन से सवाल करने के बाद उन्हें गिरफ्तार करते हुए नजर बंद करके रखा गया है.

ALSO READ: थानेदार बनकर अनारकली ने ठगे 70 हजार रुपए, वर्दी जप्त कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!