Madhya PradeshRewa news

Rewa IT Park: रीवा में 66.71 करोड़ की लागत से बनेगा आईटी पार्क, निर्माण कार्य शुरू

Rewa News: रीवा शहर के कॉलेज चौराहा स्थित 50,000 वर्ग फीट क्षेत्र में रीवा आईटी पार्क (Rewa IT Park) का निर्माण कार्य शुरू, 45 मीटर ऊंचा होगा भवन

Rewa IT Park: रीवा जिले वासियों को एयरपोर्ट और अटल पार्क के बाद अब आईटी पार्क की भी सौगात मिलने जा रही है, दरअसल रीवा में पिछले कई वर्षों से आईटी पार्क निर्माण की मांग चली आ रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए रीवा विधायक और मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla) की पहल पर रीवा में 66.71 करोड़ की लागत से आईटी पार्क बनाया जा रहा है.

रीवा आईटी पार्क 50,000 वर्ग फीट क्षेत्र में बनने जा रहा है और 45 मीटर ऊंचा होगा निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद रीवा आईटी पार्क (Rewa IT Park) का भवन रीवा की सबसे ऊंची बिल्डिंग के रूप में भी शुमार हो जाएगी, रीवा आईटी पार्क का परिसर 0.509 हेक्टेयर में फैला होगा.

ALSO READ: MP Lokayukta: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 20 हजार की रिश्वत लेते जनपद सीईओ ट्रैप

Rewa IT Park निर्माण कार्य शुरू

रीवा आईटी पार्क का निर्माण कार्य कॉलेज चौराहा के समीप किया जा रहा है जहां पहले से मौजूद सरकारी भवन को गिराया जा रहा है एवं पुराने लगे पेड़ों को काटकर अब उस जगह पर आईटी पार्क भवन का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है,

Rewa IT Park के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने मुरैना की मेसर्स पलिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी है, पहले इस स्थल पर विंध्य विकास प्राधिकरण और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का कार्यालय था, जिन्हें दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया है.

ALSO READ: Rewa Purva Waterfall Viral Video: रीवा पूर्वा वॉटरफॉल वायरल वीडियो, इस तरह से दिया गया घटना को अंजाम

मुख्यमंत्री ने किया था भूमि पूजन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आए हुए थे, इस दौरान वह रीवा इंडस्ट्रियल रीजनल कॉन्क्लेव में शामिल हुए और कॉलेज चौराहा स्थित Rewa IT Park की भूमि का भूमिपूजन भी किया, इसके बाद अब इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि रीवा आईटी पार्क का निर्माण कार्य 2028 विधानसभा चुनाव से पहले पूरा हो जाएगा.

Rewa IT Park: रीवा में 66.71 करोड़ की लागत से बनेगा आईटी पार्क, निर्माण कार्य शुरू

ALSO READ: Rewa To Goa Special Train: रीवा से गोवा जाने वाले यात्री हो जाए तैयार, रीवा-मडगांव के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!