MP Lokayukta: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 20 हजार की रिश्वत लेते जनपद सीईओ ट्रैप
MP Lokayukta News: लोकायुक्त ने रिश्वतखोर जनपद सीईओ को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
MP Lokayukta: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि लगातार रिश्वतखोरी की घटनाएं सामने आ रही है एक बार फिर से लोकायुक्त ने रिश्वतखोर जनपद पंचायत सीईओ को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के दमोह जिले से सामने आया है.
पटेरा जनपद पंचायत कार्यालय में लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते जनपद सीइओ भूरे सिंह रावत को रंगे हाथ पकड़ा, जानकारी अनुसार कुटरी पंचायत में हुए निर्माण कार्यों के भुगतान के लिए सीईओ द्वारा सरपंच रामकुमार मिश्रा से रिश्वत की मांग की जा रही थी.
सरपंच ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की जिस पर लोकायुक्त टीम ने सरपंच को राशि लेकर सीइओ के पास भेजा, जहां 20 हजार घूस लेते समय टीम ने उसे दबोच लिया.
ALSO READ: Rewa Lokayukta Action: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 25 हजार की रिश्वत लेते नप गए नायब तहसीलदार
उमरिया में भी लोकायुक्त की कार्यवाही
दमोह के बाद उमरिया जिले में भी लोकायुक्त के द्वारा कार्यवाही की गई है, जहां रीवा लोकायुक्त की टीम ने पंचायत सचिव को ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार, अंकुर तिवारी जेसीबी मशीन चलाता है.
जनपद मानपुर के ग्राम माला में अमृत सरोवर के निर्माण कार्य में शिकायकर्ता ने मशीन लगाई थी जिसके बिल भुगतान के लिए पंचायत सचिव संतोष सोनी ने 15 हजार की रिश्वत मांगी, पूर्व में शिकायतकर्ता ने 5 हजार दे दिए थे. सोमवार दोपहर बाकी के 10 हजार देते समय लोकायुक्त ने पकड़ लिया.
One Comment