MP News: गणेश जुलूस पर पत्थर बाजी के मामले में नप गए रतलाम एसपी, अब अमित कुमार को मिली जिम्मेदारी
अमित कुमार होंगे रतलाम जिले के नए पुलिस अधीक्षक गणेश जुलूस पर पत्थर बाजी के मामले में राहुल कुमार लोढ़ा का किया तबादला
MP News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पिछले दिनों गणेश जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी इस मामले में पुलिस की नाकामी भी सामने आई जिसका खामियाजा रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा (Ratlam SP Rahul Kumar Lodha) को भुगतना पड़ा है, पुलिस की कार्य प्रणाली और लापरवाही को देखते हुए मोहन सरकार ने रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा का तबादला कर दिया है.
दरअसल बीते दिनों रतलाम में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का मामला सामने आया था इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े हुए थे, इस पूरे मामले में रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा (Ratlam SP Rahul Kumar Lodha) कानून व्यवस्था बनाने में नाकाम दिखाई दिए, लिहाजा सरकार ने उनका तबादला करते हुए पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल भेज दिया है तो वहीं अब रतलाम जिले की कमान अमित कुमार को दी गई है.
अमित कुमार जो की तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी माने जाते हैं वह अब तक नरसिंहपुर जिले की कमान संभाल रहे थे लिहाजा सरकार ने उन्हें रतलाम एसपी की जिम्मेदारी दी है. दरअसल यह पूरा मामला गणेश जुलूस पर पत्थर बाजी से जुड़ा हुआ है जब गणेश भक्त गणेश जी की प्रतिमा को लेकर जा रहे थे इस दौरान एक विशेष समुदाय के लोगों ने उन पर पत्थर बाजी की थी इस पूरे मामले पर सांप्रदायिक तनाव की स्थिति निर्मित हुई थी.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में इतनी लाडली बहनों के खाते में भेजे गए योजना के पैसे
One Comment