Madhya PradeshRewa news

Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की बड़ी कार्यवाही दो कर्मचारी निलंबित एक को थमाई नोटिस

मऊगंज कलेक्टर ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, शिक्षक को किया निलंबित और प्रचार को थमाई नोटिस

Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव इन दिनों एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। कलेक्टर ने कुछ दिन पहले सिविल अस्पताल मऊगंज का औचक निरीक्षण किया था और अब हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापगंज का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के विद्यालय आने की भनक किसी को कानों कान तक नहीं हुई और अचानक कलेक्टर को देखकर विद्यालय में अफरा तफरी माहौल निर्मित हो गया।

रीवा जिले से मऊगंज के लिए किया गया 23 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण, जारी हुई सूची

इस दौरान कलेक्टर विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए केमिस्ट्री लैब में पहुंचे जहां देखा की ना ही लैब का कोई समान मौजूद है और ना ही किसी प्रकार के केमिकल और एसिड। इसके बाद कलेक्टर ने केमिस्ट्री के शिक्षक पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वही विद्यालय परिसर में साफ सफाई एवं बच्चों की सही ढंग से कक्षाएं ना संचालित करवाने के कारण विद्यालय की प्राचार्य उमा द्विवेदी को नोटिस थामा दिया है।

विद्यालय के बाद कलेक्टर अजय श्रीवास्तव विद्यालय परिसर में ही मौजूद पंचायत भवन भी पहुंचे जहां पर अव्यवस्थाओं का आलम कुछ इस कदर था कि कलेक्टर भी हैरान रह गए। भवन में ना ही किसी प्रकार की फाइल मौजूद थी और ना ही कोई बैठक व्यवस्था। इतना ही नहीं भवन भी पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। इसके बाद कलेक्टर ने पंचायत सचिव प्रतिभा पांडे को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

MPPSC की तैयारी कर रहे छात्र की कोचिंग में ही साइलेंट अटैक से मौत, सीसीटीवी वीडियो आया सामने

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!