MPPSC की तैयारी कर रहे छात्र की कोचिंग में ही साइलेंट अटैक से मौत, सीसीटीवी वीडियो आया सामने
Indore में रहकर MPPSC की तैयारी करने वाले छात्र Raja Lodhi की साइलेंट अटैक से हुई मौत, कोचिंग से CCTV Video आया सामने

मध्य प्रदेश के इंदौर में रहकर MPPSC की तैयारी करने वाले एक छात्र की कोचिंग में ही साइलेंट अटैक (silent attack) से मौत का मामला सामने आया है. दरअसल सागर जिले का रहने वाला छात्र इंदौर में रहकर एमपीपीएससी (MPPSC) की तैयारी कर रहा था. लेकिन कोचिंग में ही साइलेंट अटैक से उसकी मौत हो जाती है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video) भी सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार सागर जिले का रहने वाला छात्र राजा लोधी (Raja Lodhi Indore) जो भवर कुआं थाना स्थित एक कोचिंग में बैठकर पढ़ाई कर रहा था. तभी वह अचेत होकर टेबल पर ही गिर जाता है. पहले तो सबको यह सामान्य ही लगता है. लेकिन बाद में बगल बैठे एक छात्र कि उसे पर नजर पड़ी तो उसने आवाज़ लगाई इतने में ही राजा लोधी जमीन पर गिर जाता है.
Samsung का यह दमदार 5G फोन सिर्फ 1500 से भी कम रुपयों में हो सकता है आपका, जानिए कैसे
कोचिंग में मौजूद छात्र उसे नजदीकी अस्पताल ले जाते हैं जहां डाक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं. डॉक्टर के मुताबिक राजा लोधी की मौत साइलेंट अटैक की वजह से हुई है. साइलेंट अटैक से मौत का यह मामला इंदौर में पहला नहीं है इसके पहले भी तीन छात्रों की ऐसे ही मौत हो चुकी है.
indore Breaking : मृत्यु से पहले छात्र की मौत हुई सीसीटीवी में कैद
MPPSC की तैयारी कर रहे हैं छात्र की साइलेंट अटैक से मौत सागर का रहने वाला है छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की कर रहा था तैयारी, राजा लोधी पढ़ाई करते वक्त कोचिंग में हुई मौत#indorenews #MPNews #mppsc #cctv #hartattack pic.twitter.com/iNq4QcPmUk— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) January 18, 2024
18 साल का था छात्र
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला बुधवार का है. जहां सागर जिले के रंगोली गांव निवासी 18 वर्षी छात्र राजा पुत्र माधव लोधी जो इंदौर में सर्वानंद नगर में किराए से कमरा लेकर पढ़ाई करता था. रोजाना की तरह वह बुधवार को भी कोचिंग पढ़ने गया लेकिन बेंच पर बैठे-बैठे ही उसके प्राण निकल जाते हैं. इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मध्यप्रदेश की यह गौशाला बनी मवेशियों का कब्रिस्तान, 2 दिन में 40 से अधिक मवेशियों की मौत
One Comment