Latest News

FASTAG KYC: फास्टैग को लेकर लागू हुआ नया नियम अगर नही किया ये काम तो देना पड़ेगा दोगुना टोल

Fastag Kyc Kaise Karen: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) NHAI ने पूरे भारत मे टोल टैक्स वसूलने को लेकर नियम में बदलाव किया है

Fastag Kyc Kaise Karen: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) NHAI ने पूरे भारत मे टोल टैक्स वसूलने को लेकर नियम में कुछ बदलाव किया है. जिससे टोल टैक्स कलेक्शन को और भी ज्यादा पारदर्शी और कुशल बनाया जा सकेगा. अगर आपने अपने FASTAG की KYC नही किया है तो आपका फास्टैग निष्क्रिय कर दिया जाएगा अतः जल्द से जल्द अपने फास्टैग की KYC करा लें अन्यथा आपको दोगुना टोल देना पड़ सकता है. FASTAG KYC का आखिरी दिनांक 31 जनवरी 2024 रखी गई है. 

FASTAG KYC क्या है और कैसे पता करें KYC Status 

NHAI ने पूरे भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम को ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए 31 जनवरी 2024 के बाद अधूरे केवाईसी वाले फास्टैग को डी-एक्टिवेट (निष्क्रिय) करने का निर्णय लिया है. भले ही आपके fastag खातों में वैध शेष कितनी भी हो. यह निर्णय ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ के तहत लिया गया है. जिसका मकसद पूरे भारत में लागू फास्टैग द्वारा टोल भुगतान प्रणाली में पारदर्शिता को लाना है जिसके लिए FASTAG KYC करना जरूरी है. अपने फास्टैग केवाईसी स्टेटस (fastag KYC Status) की जांच करने के लिए आपको FASTAG के पोर्टल में जाना पड़ेगा जिसके लिए आपको इस लिंक को CLICK करना होगा

FASTAG PORTAL: https://fastag.ihmcl.com/ पर लॉग इन करना होगा जिसके बाद आपको my profile सेक्शन पर जाना पड़ेगा. वहाँ आपको अपनी केवाईसी स्थित दिखाई देगी. आप वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी का भी इस्तेमाल कर सकतें है. जिसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल में जाकर सभी डिटेल्स को देख सकतें हैं.

मार्केट में धूम मचाने आ रहा है Samsung Galaxy S24 Ultra, जानिए फीचर्स और कीमत

आप SMS के जरिये भी अपनी KYC की स्थित को पता कर सकतें हैं

जिसके लिए आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से ‘CHKFAS< FASTAG ID>’ SMS भेंजें जिसके बाद आपको KYC स्थित के बारे में जानकारी मिलेगी. टोल बूथ कर्मचारी के माध्यम से भी अपनी FASTAG KYC की स्थित पता कर सकतें हैं

फास्टैग केवाईसी डॉक्यूमेंट (Fastag Kyc Important Document)

अगर आपकी केवाईसी नहीं हुई है तो जब आप फास्टैग की केवाईसी को अपडेट कर रहे हो तो सुनिश्चित कर ले कि आपके पास फास्टैग केवाईसी डॉक्यूमेंट है या नहीं आपको अपनी केवाईसी करने के लिए यह जरूरी दस्तावेज इकट्ठा करना होगा जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र. ध्यान दें की पहचान पत्र प्रमाण के लिए इनमें से किसी भी एक दस्तावेज का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

FASTAG KYC की अंतिम तिथि31 जनवरी 2023
Fastag Kyc Important Document ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि
FASTAG PORTALhttps://fastag.ihmcl.com/

MPPSC की तैयारी कर रहे छात्र की कोचिंग में ही साइलेंट अटैक से मौत, सीसीटीवी वीडियो आया सामने

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!