Business NewsLatest News

Automobile News: अगर आपने अपने वाहन में लगाया है स्टिकर तो अब खैर नही, होगी कड़ी कार्रवाई

अक्सर देखा गया है कि लोग अपने वाहन में कोई न कोई स्टिकर लगा के रखतें हैं और ज्यादातर उसका लोग गलत इस्तेमाल करतें हैं लेकिन अब उनकी खैर नही. जानिए पूरी डिटेल्स

Automobile News: अगर आपके पास कोई वाहन है और आप किसी पद में हैं और आपने उसका स्टिकर अपने वाहन में लगाया है तो अब हो सकती है कड़ी कार्रवाई. अक्सर देखा गया है कि लोग अपने वाहन में किसी पार्टी का स्टिकर या फिर अपनी जाति का स्टिकर लगाया है तो,

आपके ऊपर कड़ी कार्रवाई हो सकती है. दरअसल चेन्नई पुलिस ने ऐसे वाहन मालिकों के लिए चेतावनी जारी की है जो अपने वाहनों में अवैध स्टिकर का इस्तेमाल करके अपनी कार को चलातें हैं.

अगर आपने अपने वाहन में लगाया है स्टिकर तो अब खैर नही

चेन्नई पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों को चेतावनी दी है तो अवैध तरीके से अपने वाहनों में स्टिकर को लगाकर अपनी कार को चलातें हैं जिसके लिए चेन्नई पुलिस से एक डेडलाइन भी जारी की है जिसके बाद अगर किसी वाहन में स्टिकर लगा पाया गया तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ALSO READ: महिंद्रा इसी साल अगस्त में लांच कर सकता है अपनी यह एसयूवी, जानिए डिटेल्स

स्टिकर को हटाने की डेडलाइन

चेन्नई पुलिस ने स्टिकर लगे वाहनों के लिए एक डेडलाइन जारी की है जिसके बाद अवैध तरीके से स्टीकर लगे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चेन्नई पुलिस की यह डेडलाइन डेट को 1 मई 2024 रखी गई है. जिसके बाद से पुलिस की चेतावनी का समय समाप्त हो जाएगा.

इसके बाद 2 मई 2024 से पुलिस स्टिकर लगे वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. पुलिस की यह डेडलाइन समाप्त होने के बाद अवैध स्टिकर लगे वाहनों पर सेक्शन 198 के तहत मोटर वाहन नियम 1988 का इस्तेमाल करते हुए सेक्शन 50 के तहत जुर्माना लगाया जाएगा.

ALSO READ:  भारत मे होगी 20 का माइलेज देने बाली महिंद्रा की यह एसयूवी लांच, जानिए डिटेल्स

वाहनों पर स्टिकर लगाकर किया जाता है गलत इस्तेमाल

अक्सर देखा गया है बहुत सारे लोग अपनी बहनों पर कोई न कोई स्टिकर चाहे वह किसी पार्टी, पुलिस, वकील मीडिया, आर्मी या फिर किसी जाति के स्टिकर को लगाकर वाहनों को चलातें हैं. कई बार देखा गया है कि इस स्टिकर का कई लोग गलत इस्तेमाल करतें हैं.

ऐसे में चेन्नई पुलिस में उन वाहन चालकों को स्टीकर हटाने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही चेन्नई पुलिस ने 1 मई 2024 की डेडलाइन भी जारी की है. जिसके बाद अगर किसी वाहन पर इस तरह के स्टीकर पाए गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ALSO READ:  सफर के दौरान अगर आपको उल्टी आने जैसा लगता है तो इन कुछ टिप्स से आप इससे छुटकारा पा सकतें हैं

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!