Mauganj News: मऊगंज जिले में 325 भेड़ो से लोड कंटेनर ट्रक पकडाया, 6 आरोपी गिरफ्तार
शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी पुलिस चौकी अंतर्गत हाईवे से पुलिस ने 325 भेड़ो से लोड कंटेनर ट्रक को किया जप्त, 6 आरोपी गिरफ्तार
Mauganj News: मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी पुलिस चौकी अंतर्गत हाईवे से पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक को जप्त किया है जिसमें 325 भेड़ लोड किये गये थे, इसमें पुलिस ने कंटेनर ट्रक चालक व भेड़ मालिक एवं उनके चार सहयोगी कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश की सड़कों से अवारा मवेशी हाकेंगे अधिकारी कर्मचारी, जारी हुआ आदेश
शाहपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की कंटेनर ट्रक क्रमांक MH40BL4242 जो मिर्जापुर की तरफ से जबलपुर की ओर जा रहा है जिसमें बड़े ही क्रूरता के साथ भारी संख्या में भेड़ लोड किए गए हैं, जिनकी जानकारी जिले के पुलिस अधिकारियों को दी गई, मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के निर्देशन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडेय के मार्गदर्शन में मऊगंज एसडीओपी अंकिता सूल्या के नेतृत्व में शाहपुर थाना प्रभारी बी सी विश्वास ने पुलिस टीम के साथ खटखरी हाईवे में उक्त कंटेनर ट्रक को रोकर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 325 भेड़ बड़ी क्रूरता के साथ लोड किए गए थे.
पुलिस ने आरोपी कंटेनर ट्रक चालक बालेंद्र सिंह गोड़ निवासी ग्राम पोस्ता थाना रामपुर नैकिंन जिला सीधी, पप्पू कुमार पाल निवासी औरंगाबाद बिहार उसके सहयोगी अजय सिंह गोड़ निवासी पोस्ता रामपुर नैकिन सीधी, अमरजीत पाल निवासी खेरी औरंगाबाद बिहार, रामआश्रय पासवान निवासी जमुआ बिहार और दीप नारायण पाल निवासी जमुना बिहार को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए ट्रक एवं भेड़ो को जप्त किया गया है.
One Comment