Madhya Pradesh

Anishka Rawat Meena: एमपी की रील बाज महिला कांस्टेबल को एसपी ने सिखाया सबक, खाकी वर्दी में कोचिंग का किया था प्रमोशन

Anishka Rawat Meena Coaching Promotion Viral Video: मध्य प्रदेश पुलिस की महिला कांस्टेबल को खाकी वर्दी में कोचिंग इंस्टिट्यूट का प्रमोशन करना महंगा पड़ गया, रतलाम एसपी ने किया निलंबित

Anishka Rawat Meena: देश भक्ति और जनसेवा का उद्देश्य रखने वाली पुलिस को अब तक आपने लोगों की सेवा करते और कानून व्यवस्था सुधार करते हुए देखा होगा लेकिन अब पुलिस का यह रूप भी देख लीजिए, दरअसल यह पूरा मामला लेडी कांस्टेबल द्वारा पुलिस की वर्दी में इंदौर के एक कोचिंग इंस्टिट्यूट का प्रचार करने से जुड़ा हुआ है इसके बाद लेडी कांस्टेबल नाप गई और इन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया.

ALSO READ: Mauganj News: बागेश्वर धाम से वापस लौटते वक्त हुआ हादसा, सड़क पर पलटी श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो

वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की प्रक्रिया दे रहे हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर X यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “अब खाकी वर्दी का काम चौराहे पर ड्यूटी देना नहीं बल्कि प्राइवेट कोचिंग क्लास का प्रमोशन करना भी है, मध्य प्रदेश पुलिस की आरक्षक अनिष्क रावत मीणा इस काम को बखूबी निभा रही है एमपी पुलिस डिपार्टमेंट से निवेदन है कि पुलिस भर्ती से चयनित को वीडियो बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाए” यूज़र ने वीडियो को शेयर करते हुए पुलिस हैडक्वाटर भोपाल और रतलाम एसपी को भी टैग किया मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने महिला पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.

दरअसल रतलाम की महिला आरक्षक अनिष्क रावत मीणा (Anishka Rawat Meena Coaching Promotion Video) द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए इंदौर के कोचिंग इंस्टिट्यूट का प्रचार प्रसार किया गया, कोचिंग का प्रचार करते हुए अनुष्का कहती है कि मैं तो इंदौर की प्राइवेट कोचिंग से तैयारी की है मैं अभी भी एमपीएसआई की तैयारी वहां से ऑनलाइन कर रही हूं यदि आपको भी तैयारी करनी है तो उनका यूट्यूब चैनल चेक कर सकती हैं.

ALSO READ: Bagheli Mohalla Samosa: रीवा के समोसे के दीवाने हैं इंदौर के लोग, बघेली मोहल्ला में रोजाना लगती है हजारों की भीड़

Anishka Rawat Meena: एमपी की रील बाज महिला कांस्टेबल को एसपी ने सिखाया सबक, खाकी वर्दी में कोचिंग का किया था प्रमोशन

महिला पुलिस कांस्टेबल के इतना कहने के बाद बवाल शुरू हो गया लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो को खूब शेयर किया और तरह-तरह की प्रक्रिया दी कुछ लोग तो इन्हें रेल बाद पुलिसकर्मी भी कह रहे हैं क्योंकि इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9 लाख से अधिक फॉलोअर हैं और यह पुलिस वर्दी में ही कई बार रील बनाते वायरल हो चुकी हैं. अब बड़ा सवाल यह है कि चंद पैसों के लिए पुलिस की वर्दी में कोचिंग इंस्टिट्यूट का प्रचार करने वाली महिला पुलिस कांस्टेबल से किस बात की उम्मीद की जाए. फिलहाल रतलाम एसपी (Ratlam SP) ने इस वीडियो पर संज्ञान लेने के बाद उन्होंने निलंबित कर दिया है फिलहाल इस वीडियो को लेकर आपकी क्या प्रक्रिया है हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.

ALSO READ: MP CM Rise School: सीएम राइज स्कूल के 5 किलोमीटर दायरे में आने वाले सभी सरकारी स्कूल बंद करने का आदेश

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!