Madhya Pradesh

Bagheli Mohalla Samosa: रीवा के समोसे के दीवाने हैं इंदौर के लोग, बघेली मोहल्ला में रोजाना लगती है हजारों की भीड़

इंदौर में संचालित बघेली मोहल्ला दुकान जहां प्रतिदिन बिकते हैं 2 से 3000 समोसे, रीवा और विंध्य क्षेत्र वासियों के साथ-साथ इंदौर के लोगों को भी खूब पसंद आता है यहां का स्वाद

WhatsApp Group Join Now

Bagheli Mohalla Samosa: रीवा और विंध्य के लोग कहीं भी चले जाएं लेकिन वह अपने क्षेत्र के समोसे का स्वाद नहीं भूल सकते, रीवा अपने देसी पकवान के साथ-साथ बेहतरीन समोसे (Rewadi Samosa) के लिए भी जाना जाता है जो बात यहां के समोसे में होती है वह आपको अन्य जगहों में नहीं मिलेगी, बघेलखंड सिर्फ बघेली के लिए ही नहीं बल्कि बघेली समोसे के लिए भी देश भर में मशहूर है.

कुछ इसी तरह रीवा के समोसे के दीवाने इंदौर के लोग भी हैं जहां रिवाड़ी समोसे का स्वाद चखने के लिए रोजाना हजारों लोग बघेली मोहल्ला (Bagheli Mohalla Samosa indore) पहुंचते हैं और रीवा के समोसे का आनंद उठाते हैं. यह दुकान इंदौर के लकी प्लाजा इंद्रपुरी कॉलोनी में स्थित है. 

ALSO READ: रीवा में यहां मिलती है सबसे बेहतरीन चाट, एक बार चखने के बाद दोबारा नहीं भूल पाएंगे स्वाद

दरअसल रीवा और विंध्य के ज्यादातर लोग इंदौर भोपाल सहित कई अन्य शहरों में रहते हैं जिन्हें अपने क्षेत्र के समोसे वाला स्वाद उस जगह पर नहीं मिल पाता इसी बात को ध्यान में रखते हुए इंदौर में बघेली मोहल्ला (Bagheli Mohalla Samosa) नाम से एक दुकान संचालित की गई है जहां पर विंध्य के समोसे का स्वाद परोसा जाता है. इस दुकान की खास बात यह है कि यहां रोजाना हजारों लोग रिवाड़ी समोसे का स्वाद चखने के लिए आते हैं. इस दुकान में प्रतिदिन 2000 से लेकर 3000 की संख्या में समोसे बेचे जाते हैं दुकान में भीड़ इतनी होती है कि लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है.

ALSO READ: रीवा में यहां मिलता है सबसे बेहतरीन आलू बड़ा, स्वाद ऐसा कि दोबारा भूल नहीं पाएंगे आप

मात्र ₹10 में मिलते हैं समोसे – Bagheli Mohalla Samosa

यह दुकान कई वर्षों से इंदौर में बघेली मोहल्ला के नाम से संचालित है इसकी खास बात यह है कि यहां पर ग्राहकों को तुरंत गरमा गरम समोसा ही परोसा जाता है और यहाँ मात्र ₹10 में एक समोसा और 15 रूपये में मटर समोसा मिलता है, जिसे खाने के लिए रोजाना 500 से 1000 की संख्या में लोग पहुंचते हैं इस दुकान में 2 से 3 हजार समोसे प्रतिदिन बिकते हैं इसके साथ ही यहां चाय और अन्य खाने पीने की चीज मिलती हैं.

ALSO READ: रीवा सतना के बीच स्थित यह गाव इस मिठाई के लिए देशभर मे है मशहूर, यहाँ नही रूके तो मुंह से टपकेगा पानी

रिवाड़ी समोसे के दीवाने इंदौरी – Bagheli Samosa

इंदौर में संचालित बघेली मोहल्ला दुकान में रीवा और विंध्य क्षेत्र वासियों के साथ-साथ इंदौर के लोग भी पहुंचते हैं यह समोसे इंदौरी लोगों को भी खूब पसंद आते हैं, दुकान के संचालक विजय बताते हैं कि हमारी दुकान पर इंदौर के लोग भी समोसे का स्वाद चखने के लिए पहुंचते हैं और ज्यादातर ऑनलाइन ऑर्डर में भी लोग इसे मंगवाते हैं.

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!