Rewa News: रीवा के इस शख्स ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पुलिस को सौंपा रुपए से भरा बैग, एसपी ने किया सम्मानित
पैसों से भरा बैग देकर ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले दो व्यक्तियों को रीवा एसपी विवेक सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, रीवा के जेपी मोड में लावारिस हालत में पड़ा मिला था बैग
Rewa News: रीवा में एक व्यक्ति ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पुलिस के पास पैसे से भरा बैग लेकर पहुंचा, जब पुलिस ने बैग खोला तो खुद पुलिस भी हैरान रह गई, दरअसल बैग में ₹48,596 और एक टैब मिला, जानकारी के अनुसार चाणक्यपुरी रीवा निवासी संतोष मिश्रा अपने साथी तिलक राज सोंधिया के साथ रीवा के जेपी मोड़ के समीप खड़े हुए थे. तभी उनकी नजर सड़क पर पड़े एक बैग पर पड़ी इसके बाद उन्होंने बैग उठाया, बैग में पैसों के साथ कीमती सामान थे जिसे उन्होंने सिविल लाइन पुलिस थाने में जमा करवाया.
लावारिस हालत में बैग मिलने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़ित केपी सोनी को लगी तो वह पुलिस थाना पहुंचकर बैग की पहचान की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बैग सौंप दिया, केपी सोनी ने बताया कि वह ढेकहा के समीप क्लिनिक संचालित करते हैं और रेलवे स्टेशन के समीप उनका निवास है घर जाते समय बीच रास्ते में जेपी मोड़ के समीप फोन आने पर वह सड़क के किनारे स्कूटी खड़ी कर बात करने लगे तभी उनका बैग नीचे गिर गया और उनको इसकी जानकारी नहीं लगी.
पीड़ित केपी सोनी ने बताया कि आगे जाने के बाद उन्हें मालूम हुआ कि बैग गिर गया है जिसके बाद वह दो से तीन बार दुकान तक का चक्कर लगाए लेकिन उन्हें बैग नहीं मिला, बाद में उन्हें सोशल मीडिया से जानकारी लगी कि पुलिस थाना सिविल लाइन में एक व्यक्ति द्वारा पैसे से भरा बैग जमा करवाया गया है जिसके बाद वह सिविल लाइन पुलिस थाना पहुंचकर बैग की पहचान की और पुलिस ने उन्हें बैग सौंप दिया.
रीवा पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले चाणक्यपुरी निवासी संतोष मिश्रा और तिलक रात सोनिया को रीवा एसपी विवेक सिंह ने प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया है, क्योंकि संतोष मिश्रा और तिलक राज सोंधिया के द्वारा लावारिस हालत में मिले बैग को सुरक्षित पुलिस थाने में जमा करवाया जिसमें कुल 48,596 रुपए और एक टैब मिला.
4 Comments