Mauganj News: मऊगंज जिले में दम तोड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था, नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप
मऊगंज जिले में लगातार सामने आ रहे हैं डायरिया के मरीज, एक दर्जन से ज्यादा लोगों को लाया गया अस्पताल
Mauganj News: मऊगंज जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से नीचे उतरती नजर आ रही है, यहां अधिकारी और नेता स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर जो दावे कर रहे हैं वह खोखले नजर आ रहे हैं, लगातार लोग बीमार हो रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सिर्फ खानापूर्ति करते दिखाई दे रहे हैं. हालत यह है कि मऊगंज जिले की हनुमना अस्पताल में डायरिया के इलाज की समुचित व्यवस्था तक नहीं है जिससे लोग उत्तर प्रदेश या प्राइवेट अस्पतालों की ओर भाग रहे हैं.
मऊगंज जिले में डायरिया का प्रकोप फिर सामने आया है जहां हनुमना थाना क्षेत्र के ढाबा तिवरियान गांव नाउन कला के बाद अब लासा गांव के यादव परिवार डायरिया की चपेट में आए हैं जहां एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं जहां कई लोगों को यूपी के बरौधा अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं सात लोगों को सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया.
बोर का पानी पीने से हुए बीमार
हनुमना तहसील क्षेत्र के लासा गांव में बोर का पानी पीने से 3 दिन से लोग लगातार बीमार हो रहे है, यह बीमारी यादव बस्ती में फैली है जिसकी चपेट में आए एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं. मरीजो का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना में उपचार की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से कई लोग उत्तर प्रदेश के बरौधा निजी अस्पताल में उपचार कर रहे हैं वही सात लोग सिविल अस्पताल मऊगंज लाऐ गए हैं.
ALSO READ: Mauganj News: बागेश्वर धाम से वापस लौटते वक्त हुआ हादसा, सड़क पर पलटी श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो
इनका मऊगंज मे चल रहा उपचार
मऊगंज शिविल अस्पताल मे इन मरीजो का उपचार चल रहा है, जिसमे शोभा यादव उम्र 8 वर्ष, शीला यादव उम्र 28 वर्ष, राजरखन यादव उम्र 16 वर्ष, श्री लाल यादव उम्र 5 वर्ष, ओम प्रकाश यादव उम्र ढाई वर्ष, अंकिता यादव उम्र 26 वर्ष, राजकली यादव उम्र 6 वर्ष को मऊगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हनुमना बीएमओ की लापरबाही आई सामने
मऊगंज जिले का हनुमना विकासखंड क्षेत्र इनदिनो डायरिया के प्रकोप से ग्रसित है, इसके बाद भी बीएमओ द्वारा कोई समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है. यहां तक हनुमना अस्पताल में मरीज को उपचार तक नहीं मिल रहा है जिस वजह से लोग प्राइवेट अस्पतालों की ओर भाग रहे है. मरीजो का कहना है कि हनुमना बीएमओ को सूचना दी गई थी पर गाव मे कोई टीम ना जाकर झोला लेकर एक कर्मचारी आये थे और दवाई बाटकर वापस लौट गये. यहां तक हनुमना अस्पताल मैं सही ढंग से उपचार भी नहीं हो रहा है जिस वजह से मऊगंज सिविल अस्पताल आना पड़ा.