Rewa News: अखिलेश यादव का जबरा फैन निकला रीवा जिले में पदस्थ आरक्षक, गीत हुआ वायरल
400 के नारा अबकी रही जाई हो साइकिल ऊपर से चढ़ जाई हो, अखिलेश यादव के पक्ष में गीत गाकर आरक्षक (Constable Munnalal Yadav) ने किया यूट्यूब पर अपलोड, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ गाना
Rewa News: देश में लोकसभा चुनाव का माहौल चल रहा है और जैसे ही जैसे चुनाव अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है वैसे ही वैसे खाकी में भी राजनीतिक रंग घुलता नजर आ रहा है कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले (Rewa District) से सामने आया है, जहां जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत त्योंथर पुलिस चौकी में पदस्थ एक आरक्षक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का इस कदर जबरा फैन निकला कि उसने आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद भी गाना गाकर उन्हें जिताने की अपील कर डाली.
दरअसल उत्तर प्रदेश की प्रयागराज सहित कई लोकसभा सीटों में 25 मई को चुनाव होना है और रीवा जिले की त्योंथर पुलिस चौकी यूपी की सीमा से लगी हुई है ऐसे में पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक 850 मुन्नालाल यादव (Constable Munnalal Yadav) ने गीत गाकर कहा “400 के नारा अबकी रही जाई हो साइकिल ऊपर से चढ़ जाई हो” इसके पहले भी रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में पदस्थ SI ने सोशल मीडिया पर जनार्दन मिश्रा को जिताने की अपील की थी. इसके बाद रीवा पुलिस अधीक्षक ने SI को निलंबित कर दिया था.
रीवा जिले की सोहागी पुलिस चौकी (Sohagi Police Station) में पदस्थ आरक्षक मुन्ना लाल यादव फुल टाइम यूट्यूबर और पार्ट टाइम पुलिस कर्मी है, मुन्ना लाल यादव के गाने काशी म्यूजिक वर्ल्ड (Kashi Music World) यूट्यूब चैनल पर आते रहते हैं इसके अलावा समाजवादी पार्टी सोंग (Samajwadi Party Song) चैनल पर भी उन्होंने गाना गाकर अपलोड किया है.
आरक्षक मुन्नालाल यादव के द्वारा यह गाना छठवें चरण लोकसभा चुनाव के पहले गाकर अपलोड किया गया है जब उत्तर प्रदेश में भारी गहमा-गहमी के बीच लोकसभा का चुनाव हो रहा है, अब देखना है यह है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और पुलिस की नौकरी में रहकर अखिलेश यादव का प्रचार करने वाले आरक्षक पर रीवा पुलिस अधीक्षक क्या कार्यवाही करते हैं.
ALSO READ: MP News: किसानों के हित में मोहन सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में फिर बढ़ गई गेहूं खरीदी की तारीख
2 Comments