MP News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही 50,000 की रिश्वत लेते वन विभाग के रेंजर और डिप्टी रेंजर गिरफ्तार
जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रेंजर व डिप्टी रेंजर को ₹50,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है
MP News: मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं एक बार फिर से नरसिंहपुर जिले में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए वन विभाग के रेंजर और डिप्टी रेंजर को ₹50,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
यह पूरा मामला नरसिंहपुर जिले के वन परिक्षेत्र कार्यालय गोटेगांव का है जहां पदस्थ वन विभाग के रेंजर और डिप्टी रेंजर द्वारा लकड़ी से भरे वहां को छोड़ने और जुर्माना कम बनाने के एवज में ₹50,000 रिश्वत की मांग की थी जिस पर पीड़ित ने लोकायुक्त टीम से शिकायत की थी.
ALSO READ: Rewa News: अखिलेश यादव का जबरा फैन निकला रीवा जिले में पदस्थ आरक्षक, गीत हुआ वायरल
कार्यवाही का विवरण
आवेदक टिंबर मर्चेंट वन विभाग से लकड़ी कटवाने की लिखित अनुमति लेकर दिनांक 18/05/ 2024 को शाम 7:00 बजे ग्राम सगड़ा गोटेगांव में किसान के खेत से सतकटा की लकड़ी कटवा कर हाइड्रा वाहन से ट्रक में भरवाया जा रहा था ट्रक में लकड़ी लोड होने के बाद टी.पी. लिया जाना था इसी दिनांक को रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम सगड़ा में मौके पर आकर हाइड्रा वाहन एवं लकड़ी भरे ट्रक को जप्त कर लिया एवं वाहनों को श्याम नगर फॉरेस्ट चौकी गोटेगांव में रखा है,
आवेदक द्वारा रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान से वाहनों और लकड़ी को छोड़ने का निवेदन किया तो उन दोनों के द्वारा प्रकरण हल्का बनाने एवं कम जुर्माना लगाने के एवज में ₹50,000 रिश्वत की मांग की गई जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई, शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को रेंजर दिनेश मालवीय एवं डिप्टी रेंजर कमलेश चौहान को वन परिक्षेत्र कार्यालय गोटेगांव में ₹50,000 की रिश्वत राशि लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए वन विभाग के रेंजर व डिप्टी रेंजर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है, बता दें कि एक दिन पहले भी लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.
One Comment