MP New Medical College: मध्य प्रदेश को मिलने जा रही 3 नए मेडिकल कॉलेज की सौगात, MBBS की 450 नई सीटें होंगी
मध्य प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है जिसके बाद MBBS 450 नई सीटें हो जाएंगी
MP New Medical College: मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है क्योंकि प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे जिससे MBBS की 450 सीटें बढ़ सकेंगी, यह मेडिकल कॉलेज इसी शिक्षा सत्र से शुरू करने की तैयारी चल रही है जिन्हें मंदसौर, सिवनी और नीमच जिले में स्थापित किया जाएगा.
मध्य प्रदेश में खोले जा रहे तीन नए मेडिकल कॉलेज में 150-150 MBBS की सीटें होगी, इन तीनों मेडिकल कॉलेज में फैकेल्टी के लिए पदों की भर्ती भी शुरू कर दी गई है और कॉलेज के लिए मेडिकल उपकरण भी खरीदे जा रहे हैं.
ALSO READ: MP News: किसानों के हित में मोहन सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में फिर बढ़ गई गेहूं खरीदी की तारीख
मध्य प्रदेश के तीन जिलों में यह नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं जिनका भवन लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार है अब फिनिशिंग का काम चल रहा है. उम्मीद है कि निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद तीनों मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) से मान्यता मिल जाएगी. वर्ष 2018 में केंद्र सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति मिली थी लेकिन इस शिक्षा सत्र में केवल तीन मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होने जा रही है.
One Comment