Madhya Pradesh

MP Vande Bharat Metro Train: एमपी के इन शहरों को वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की सौगात, रोज अप डाउन करने वालों को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश वासियों को वंदे भारत ट्रेन के बाद Vande Bharat Metro Train की सौगात मिलने जा रही है, मिनट में होगा घंटों का सफर

MP Vande Bharat Metro Train: मध्य प्रदेश वासियों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद अब वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है यह मेट्रो ट्रेन उनके लिए बड़ा तोहफा है जो रोजाना अप डाउन करते हैं, रेलवे द्वारा यह वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भोपाल से सागर, बैतूल से शाजापुर के बीच चलने का फैसला लिया गया है इस संबंध में रेलवे जून महीने के अंत तक शेड्यूल जारी करेगा.

रेलवे विभाग द्वारा राजधानी भोपाल से अभी तीन रूटों पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है पहले चरण जिसमें 200 किलोमीटर तक के प्रमुख रेलवे स्टेशन को कर किया जाएगा, मेट्रो ट्रेन का पहला रूट भोपाल से होशंगाबाद इटारसी होकर बैतूल तक संभावित है.

ALSO READ: MP News: शिवपुरी जिले में बड़ा घोटाला 6 के आगे 2 लगाकर 26 लाख का भुगतान, फिर लगा दी कलेक्ट्रेट में आग

यह वंदे भारत मेट्रो ट्रेन (MP Vande Bharat Metro Train) भोपाल से बिना होकर सागर और भोपाल से सीहोर होकर शाहजहांपुर तक चलाई जाएगी खास बात यह है कि इस ट्रेन की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी के तीन रूट पर जो वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाई जाएंगी उनमें सिटिंग सीरीज होगी यात्री इस ट्रेन की 80% कोच का रिजर्वेशन ले सकेंगे जबकि 20% कोच का टिकट UTS APP, मोबाइल बैंकिंग और रेलवे स्टेशन पर जाकर बुक किया जा सकता है.

ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम में बदलाव की तैयारी, 14 धाराओं में होगा संशोधन

गौरतलाब है कि सरकार अब धीरे-धीरे रेलवे तंत्र को आरामदायक और हाईटेक बनाने की कोशिश में लगी हुई है, जिसके तहत पूरे देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है इसी के तहत Vande Bharat Metro Train चलाने की योजना है, जिसका ट्रायल जुलाई 2024 में शुरू होगा और माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही अन्य रूटों पर भी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की घोषणा कर सकती है.

ALSO READ: Satna News: सतना जिले में 93 लाख का गेहूं घोटाला, डीएम नान के नाम से बनी थी फर्जी आईडी

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!