MP News: मध्य प्रदेश का एक ऐसा गांव जहां हर घर के बाहर लिखी है रामायण की चौपाई और ज्ञान के दोहे
मध्य प्रदेश का एक ऐसा गांव जहां लोग दे रहे ज्ञान का संदेश, हर घर के बाहर लिखी है रामायण की चौपाई और ज्ञान के दोहे
MP News: आज के समय में जहां लोग स्मार्टफोन की इस दुनिया में अपनी संस्कृति सभ्यता और तौर तरीके को भूलकर फैशन के इस दौर में आगे बढ़ रहे हैं तो वही मध्य प्रदेश का एक ऐसा गांव भी है जो अपनी सभ्यता और संस्कृति के लिए जाना जाता है, एमपी का यह गांव ऐसा है जहां घर की दीवारों पर रामायण की चौपाई और ज्ञान के दोहे लिखे हुए हैं. गांव वालों से जब इस संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि आने वाली पीढियां को अपनी संस्कृति सभ्यता और धर्म से जोड़े रखने के लिए पूरे गांव ने अपनी घरों की दीवाल पर चौपाई और दोहे दिखाएं हैं.
झाबुआ जिले के मेघनगर विखं के बड़ा घोसलिया गांव में लबाना समाज के 54 परिवार के 350 सदस्य रहते हैं, यहां हर घर की दीवार पर रामायण की चौपाई और ज्ञान के दोहे लिखे हैं. इसके पीछे का उद्देश्य इतना है कि जब बच्चे घर से बाहर निकले तो सबसे पहले उनकी नजर इन चौपाई और दोहों पर पड़े. वे धर्म व संस्कृति से जुड़ाव महसूस कर सके, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान इस विचार ने जन्म लिया इसके बाद गांव के युवाओं ने यह कार्य किया.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम में बदलाव की तैयारी, 14 धाराओं में होगा संशोधन
गांव के बाबूसिंह हाड़ा ने बताई बजे
हमारी इस पहल का एक मात्र उद्देश्य सिर्फ इतना है कि युवा पीढ़ी अपने सनातन धर्म और संस्कृति से खुद को जोड़ सके, जब हम एक ही बात को बार-बार दोहराते हैं तो वह जीवन में उतरने लगती है, इसी वजह से हमने गांव के हर घर पर रामायण की चौपाई और दोहे लिखे गए हैं.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश के आदिवासियों को मोहन यादव का बड़ा तोहफा, यह प्रकरण समाप्त करेगी सरकार