MP News: दिग्विजय सिंह की लोकसभा सीट राजगढ़ में गड़बड़ी, सिंबल लोडिंग यूनिट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की राजगढ़ लोकसभा सीट में गड़बड़ी की आशंका पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है
MP News: मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और आप सभी प्रत्याशी नतीजे का इंतजार कर रहे हैं इसी बीच एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने अपनी लोकसभा सीट राजगढ़ में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दिग्विजय सिंह को सिंबल लोडिंग यूनिट (SLU) में गड़बड़ी नजर आ रही है.
ALSO READ: MP Gold Price Today: मध्य प्रदेश में महंगा हुआ सोने का दाम, जानिए आपके शहर में क्या है रेट
दिग्विजय सिंह कुछ दिन पहले भी अचानक स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां उन्होंने सीसीटीवी कैमरे भी चेक की है लेकिन अब वह सिंबल लोडिंग यूनिट (SLU) को लेकर सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट की शरण में दिखाई दे रहे हैं.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा है कि सिंबल लोडिंग यूनिट चुनाव आयोग को वापस सौंप गए हैं दिग्विजय सिंह ने कहा कि गुना में SLU स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी हुई है लेकिन राजगढ़ में नहीं, उन्होंने कहा कि 1 मई को चुनाव आयोग ने एक सर्कुलर आदेश जारी करते हुए कहा था कि सिंबल लोडिंग यूनिट को चुनाव याचिकाओं के मद्देनजर 45 दिनों तक स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाए. इन्हीं सब बातों को लेकर दिग्विजय सिंह अब सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंचे हैं.