CM Mohan Yadav ने हाजी शहजाद अली को दी खुली चेतावनी, कहा हम बर्दाश्त नहीं करेंगे
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छतरपुर में हुई बुलडोजर एक्शन (Chhatarpur Bulldozer Action) के बाद आरोपी हाजी शहजाद अली (Haji Shahzad Ali Chhattarpur) को लेकर खुली चेतावनी दी है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कानून तोड़ने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी
MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बुलडोजर वाली कार्यवाही (Chhatarpur Bulldozer Action) के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) पहली बार इस पर बयान देते सुने गए.दरअसल मध्य प्रदेश के पन्ना में सिटी कोतवाली थाने में पथराव का मामला सामने आया था जहां ज्ञापन देने आए लोगों ने पथराव किया इस घटना में थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे
घटना की जांच के बाद मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली (Haji Shahzad Ali Chhattarpur) की लगभग 10 करोड़ की कोठी पर बुलडोजर से कार्यवाही करते हुए उसे मिट्टी में मिला दिया गया, बुलडोजर कार्यवाही (Chhatarpur Bulldozer Action) का यह मामला पूरे देश भर में सुर्खियों में बना रहा इस पर खूब राजनीति भी हुई जिस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बयान जारी करते हुए एक बार फिर से चेतावनी दी है सीएम मोहन यादव ने कहा है मैं किसी भी धर्म का विरोध नहीं करता हूं कानून सबके लिए एक है और अगर कोई कानून तोड़ेगा तो हमारी सरकार उसे बर्दाश्त नहीं करेगी.
अवैध काम करोगे और कानून तोड़ोगे, तो मध्यप्रदेश सरकार बर्दाश्त करने वाली नहीं है : CM@DrMohanYadav51#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh#Janmashtami2024 #श्रीकृष्ण_जन्माष्टमी pic.twitter.com/LPn5fsMBPH
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 25, 2024
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में आकाशीय बिजली का कहर, 10 बकरियों की मौत तीन महिलाएं घायल
दरअसल सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) पन्ना पहुंचे थे जहां पर उन्होंने छतरपुर में हुए पत्थर बाजी कांड को लेकर पहली बार बयान दिया है, वही इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी शहजाद अली को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम में गठित की गई है जो लगातार छापा मार कार्यवाही कर रही है मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली अभी भी फरार चल रहा है पुलिस को आशंका है कि वह देश छोड़कर भागने की फिराक में है जिसको देखते हुए सभी एयरपोर्ट पर लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करेगी.
इस घटना के बाद आरोपी हाजी शहजाद अली (Haji Shahzad Ali Chhattarpur) ने एक वीडियो भी जारी किया था जिस पर उन्होंने सरकार और पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे वही पत्थरबाजी की घटना में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे पूछताछ कर रही है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत, ईसीएचएस पालीक्लीनिक का किया भ्रमण
2 Comments