Mauganj News: मऊगंज जिले में आकाशीय बिजली का कहर, 10 बकरियों की मौत तीन महिलाएं घायल
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में आज एक बार फिर से आकाशी बिजली का कर देखने को मिला है जहां तीन महिलाएं घायल हुए हैं तो वहीं इस घटना में 10 बकरियों की मौत हो गई है
Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में आज एक बार फिर से आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है दरअसल एक दिन पूर्व भी आकाशीय बिजली गिरने से पांच महिलाओं सहित एक पुरुष कुल 6 लोग घायल हुए थे और आज फिर से अलग-अलग तीन जगहो में आकाशीय बिजली गिरने से जहां 10 बकरियों की मौत हुई है वही तीन महिलाएं घायल हुई हैं घायल दो महिलाएं सास बहू बताई जा रही हैं.
मऊगंज जिले मे आकाशीय विजली गिरने की पहली घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के कोलहा गांव में घटित हुई है जहा के निवासी शिवलाल प्रजापति और रामसजीवन प्रजापति अपनी बकरी चराने जूड़ा नाला के समीप शेष नारायण तिवारी के घर के पीछे गये थे तभी अचानक तेज गागड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसमें शिवलाल प्रजापति की 7 बकरियां एवं रामसजीवना यादव की 3 बकरियां कुल 10 बकरियों की घटना स्थल पर मौत हो गई.
ALSO READ: एमपी में आर्थिक संकट के बीच बढ़ी लाडली बहनों की मुश्किलें, वित्त विभाग ने लगाया अडंगा
वहीं दूसरी घटना भी शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी लखरौवा टोला गांव में घटित हुई है जहा घर के अंदर खाना बना रही सास मुन्नी यादव पत्नी लक्ष्मण यादव उम्र 50 वर्ष एवं वहू अनीता यादव पत्नी रमाकांत यादव उम्र 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई दोनों घायलों को सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया गया है वहीं तीसरी घटना मऊगंज थाना क्षेत्र के बरयाकला गांव में घटित हुई है.
जहां की निवासी शर्मिला कोल पत्नी भैयालाल कोल उम्र 45 वर्ष घर के अंदर बैठी थी तभी आकाशीय बिजली गिरने से वह चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजन गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया गया है। जहां घायल हुई तीनों महिलाओं का उपचार जारी है.
4 Comments