Mauganj News: मऊगंज जिले में दर्दनाक हादसा, पति की आंखों के सामने शिक्षक पत्नी ने तोड़ा दम
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बराव गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से महिला शिक्षक की मौत पति घायल
Mauganj News: मऊगंज जिले में बेहद ही दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां किराए से कैमरा लेकर शासकीय स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई और पति के सामने ही शिक्षक पत्नी ने दम तोड़ दिया, एक झटके में ही गृहस्थी उजड़ गई और सपने टूट गए. घायल पति को गंभीर हालत में उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के बराव गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से महिला शिक्षक की जहां घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं पति गंभीर रुप से घायल हो गया, यह पूरी घटना आज 28 सितंबर की सायंकाल 5 बजे के लभग की बताई जा रही है, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लेकर आई. वहीं गंभीर रूप से घायल पति का इलाज जारी है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट के चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार
बताया जाता है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के बिछरहटा हाई स्कूल में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक दामेश्वरी ठाकुर और उसी विद्यालय में अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ उनके पति तीरथ ठाकुर विद्यालय से छुट्टी होने के बाद स्कूटी में सवार होकर अपने निवास बराव गाव आ रहे थे, जैसे ही बराव गाव के समीप पहुचे तो तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार पति पत्नी को टक्कर मार दिया. इसके बाद दोनों सड़क पर गिर गए और फिर ट्रैक्टर के टायर ने महिला शिक्षक को कुचल दिया.
ALSO READ: Mauganj News: स्कूल जाने के लिए कुएं पर नहाने गई बच्ची का फिसला पैर, डूबने से हुई मौत
इस घटना में महिला शिक्षक दामेश्वरी ठाकुर की घटना स्थल पर ही पति तीरथ ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए, बताया जाता है कि मृतक दामेश्वरी ठाकुर उम्र 37 वर्ष जो सिंहपुर थाना बरघाट जिला सिवनी के निवासी हैं और दोनो पति पत्नी बिछरहटा हाई स्कूल में पदस्थ थे और बराव गांव में किराए से कमरा लेकर निवास करते थे, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जाच शुरू कर दिया है.
3 Comments