Maihar Bus Accident News: मैहर में बड़ा हादसा, सड़क के किनारे खड़े डंपर ट्रक से टकराई आभा ट्रेवल्स की बस
Maihar Abha Bus Accident News: मैहर में आभा ट्रेवल्स (Abha Travels Bus) की बस हादसे का हुई शिकार 9 की मौत 24 से अधिक लोग घायल प्रशासन ने जारी की मृतक और घायलों की सूची
Maihar Bus Accident News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में उस वक्त एक भीषण सड़क हादसा हो गया जब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से महाराष्ट्र नागपुर जाने वाली आभा ट्रेवल्स (Maihar Abha Bus Accident News) की बस सड़क के किनारे खड़े डंपर ट्रक से टकरा गई, यह हादसा देर रात करीब 11:00 हुआ है.
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई इस दौरान कई यात्री बस में फंसे रह गए सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों के द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, जेसीबी मशीन के माध्यम से बस में फंसे हुए लोगों को बाहर निकल गया. इस घटना में करीब 9 यात्रियों की जहां हो गई है तो वही 24 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले की इस तहसील में हुई सबसे ज्यादा वर्षा, मौसम विभाग ने जारी किया आंकड़ा
यह पूरा मामला मैहर जिले के नादान देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत का है, दरअसल आभा ट्रेवल्स की बस (Abha Travels Bus) रोजाना की तरह रात प्रयागराज से नागपुर जा रही थी और शनिवार रविवार की दरमियानी रात लगभग 11:00 बजे हादसे का शिकार हो गई, जानकारी के मुताबिक सड़क के किनारे एक डंपर ट्रक खड़ा था जिसमें ना तो कोई लाइट लगी थी और ना कोई रिफ्लेक्टर, अंधेरा काफी था और बस चालक को सड़क के किनारे खड़ा डंपर दिखाई नहीं दिया जिसके कारण तेज रफ्तार आभा ट्रेवल्स की बस जाकर पीछे से डंपर ट्रक में घुस गई.
रीवा से नागपुर जा रही आभा ट्रैवल्स की बस खड़े ट्रक से टकराई । हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर वहीं 25 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं । घटना मैहर के नादन देहात थाना थाना क्षेत्र की। #maihar #busaccident #maiharbusaccident #मैहर pic.twitter.com/Ya8B2paLA9
— Shivam Dwivedi (@Shiv__am_) September 28, 2024
प्रशासन ने जारी की मृतक और घायलों की सूची
मैहर जिले के नादान देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए बस हादसे को लेकर प्रशासन ने मृतक और घायलों की सूची जारी की है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में दर्दनाक हादसा, पति की आंखों के सामने शिक्षक पत्नी ने तोड़ा दम
One Comment