Madhya Pradeshmauganj

छत्तीसगढ़ में CAF के जवान ने अपने ही साथियों पर की फायरिंग, मऊगंज और मैहर ने खोया अपना लाल

मध्य प्रदेश के मऊगंज और मैहर जिले ने खाया अपना लाल, छत्तीसगढ़ में CAF के जवान ने अपने ही साथियों पर की फायरिंग संदीप पाण्डेय और रुपेश पटेल की मौत

छत्तीसगढ़ में आर्म्स फोर्स CAF के जवानों के बीच आपसी मुठभेड़ में फायरिंग हो गई इस घटना में दो जवानों की मौत हुई है तो वही एक जवान घायल हुआ है, यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले के सामरी थाना इलाके में मौजूद भुताही कैंप का है, जानकारी के अनुसार खाने के दौरान मिर्ची ना देने के विवाद पर एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से फायरिंग कर दी जिसमें दो जवानों की मौत हुई है वही एक जवान घायल है जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.

गोली चलाने वाले जवान का नाम अजय सिदार है जो CAF की 11वी बटालियन में तैनात था, आरोपी ने अपनी ही सर्विस राइफल से फायरिंग कर दी जिसमें मैहर के ग्राम पौड़ी निवासी जवान रुपेश पटेल (CAF Jawan Rupesh Patel Maihar) की मौत हो गई तो वहीं मऊगंज नगर के वार्ड क्रमांक 15 निवासी संदीप पाण्डेय (CAF Jawan Sandeep Pandey Mauganj) की भी मौत हो गई, डॉक्टर के अनुसार संदीप पाण्डेय की मौत सदमा लगने की वजह से हुई है.

Mauganj news

ALSO READ: Rewa Weather: रीवा जिले में मेहरबान हुए इंद्रदेव, भारी बरसात से खोले गए चार बांधों के गेट

यह था विवाद का कारण

इस पूरे मामले के बाद शुरुआती जांच में पता चला है कि अजय सिदार खाना खाने के लिए बैठा था और जवान रुपेश पटेल उसे खाना परोस रहे थे, इस दौरान आरोपी अजय सिदार ने उनसे मिर्ची मांगी और मिर्ची देने से मना करने पर दोनों के बीच कहां सुनी हो गई, इस दौरान मौके पर मौजूद गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने रुपेश पटेल का समर्थन किया तो बहस और अधिक बढ़ गई.

इस पूरे विवाद के बाद गुस्से में आकर अजय सिदार अपनी सर्विस राइफल से रुपेश पटेल पर गोलियां चला दी जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई, इस दौरान अंबुज शुक्ला के पैरों पर भी गोली लगी मौके पर मौजूद राहुल बघेल ने अजय सिदार को पड़कर काबू में कर लिया और यह सब देखकर पास में ही खड़े जवान संदीप पाण्डेय (Sandeep Pandey Mauganj) को सदमा लग गया और वह वहीं पर गिर पड़े उन्हें अस्पताल ले जाया गया पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

इस घटना में घायल हुए अंबुज शुक्ला को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल हॉस्पिटल के लिए भेज दिया गया है उनके पैरों पर गोली लगी है जहां उनका उपचार अस्पताल में जारी है.

 

छत्तीसगढ़ में CAF के जवान ने अपने ही साथियों पर की फायरिंग, मऊगंज और मैहर ने खोया अपना लाल

ALSO READ: Success Story: रीवा की रश्मि ने शुरू किया पास्ता बनाने का बिजनेस, अब चमक गई किस्मत

संदीप पाण्डेय ने रास्ते में तोड़ा दम

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बलरामपुर एएसपी शैलेश पाण्डेय (नक्सल ऑपरेशन) ने बताया कि पूरी घटना के दौरान जवान संदीप पाण्डेय मौजूद थे और यह सब देखकर उन्हें सदमा लग गया और वह गिर गए इसके बाद उन्हें कुसमी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था लेकिन संदीप पाण्डेय ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया डॉक्टर ने बताया कि उनके शरीर पर किसी भी तरह की गोलियों के निशान नहीं मिले हैं.

ALSO READ: MP Weather News: मध्य प्रदेश के इन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी, जारी हुआ रेड अलर्ट

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!